पं.बंगाल के डॉक्टर्स को देशभर के डॉक्टर्स का साथ मिल गया है. आज बंगाल के साथ देश के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि ओपीडी सहित सभी गैर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं नियमित रहेंगी. राजस्थान और दिल्ली सहित सभी राज्यों के चिकित्सकों ने इस देशव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया है.
राजस्थान के डॉक्टर्स ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. यहां सभी सरकारी और करीब 80 फीसदी निजी अस्पतालों में मरीज प्रभावित होंगे. IMA ने शुक्रवार को चार दिवसीय विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत की थी. आईएमए ने देशभर में डॉक्टर्स पर हमलों को रोकने के लिए एक केंद्रीय कानून की मांग की है. उधर, पं.बंगाल में हड़ताल के छठे दिन रविवार को डॉक्टर्स के संयुक्त फोरम की बैठक हुई. डॉक्टर्स ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के साथ चर्चा को तैयार हैं लेकिन यह बंद कमरों में नहीं बल्कि मीडिया के सामने होनी चाहिए.