पॉलिटॉक्स न्यूज़. एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan) कर्नाटक के गुलबर्गा में विवादित बयान ’15 करोड़ पड़ेंगे 100 करोड़ ओर भारी…’ देकर अब चारों ओर से घिर गए हैं. यहां वारिस पठान ने नाम न लेते हुए हिंदू समुदाय पर विवादित टिप्पणी की थी. अब बीजेपी, शिवसेना, मनसे, राजद और कांग्रेस नेताओं के अलावा बॉलीवुड ने भी पठान को इस बयान पर घेरना शुरु कर दिया है. हालांकि अपना बचाव करते हुए पठान ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. लेकिन उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें वे साफ साफ भड़काऊ बयान देते दिख रहे हैं. गुरुवार को राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने पठान के बयान पर भड़कते हुए कहा था कि अगर महादेव का तीसरा नेत्र खुला तो सब भस्म हो जाएगा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इन लोगों के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है.
एआईएमआईएम नेता के बयान के जवाब में बीजेपी विधायक राजा सिंह ने आर पार की लड़ाई की चुनौती देते हुए कहा कि पहले तेरी बहनों को संभाल, जो 500 रूपए लेकर शाहीन बाग में बैठी हैं. बाद में हम हिंदुओं से टकराना, हम तो तैयार हैं, कितने आते हो आ जाओ, हो जाए आर पार की लड़ाई.
बड़ी खबर: वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर भड़की बॉलीवुड की ये हसीनाएं
वहीं राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता बाला नंदगांवकर ने वारिस पठान के बयान पर कहा कि इस देश के मुसलमान यहां की मिट्टी से प्यार करते हैं. आप जिन 15 करोड़ बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों की बात कर रहे हैं, वह आपके बाप हैं क्या? मनसे नेता ने ये भी कहा कि आप गलती से विधायक बन गए थे. हिंदूस्तान के मुसलमान देश की मिट्टी से प्यार करने वाले हैं और वो हमारे हैं. आप जिन बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों के बारे में बात कर रहे हैं, वो आपके बाप हैं क्या? ये 15 करोड़ मुसलमान कौन हैं तुम्हारे?
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के कद्दावर नेता वारिस पठान कहते हैं कि हम छीन कर लेंगे आजादी. मैं इन तथाकथित लिबरल से पूछना चाहता हूं कि कौन सी आजादी चाहिए और किससे आजादी चाहिए? एक भी सवाल नहीं पूछ रहा है. पात्रा ने कहा कि ये सारे लोग हमारे मुस्लिम भाइयों को बरगला रहे हैं, भ्रमित कर रहे हैं. इन सभी लोगों के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है, ये साबित कर दिया है.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद और सामना के संपादक संजय राउत ने वारिस पठान पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने कर्नाटक में जैसी भाषा का इस्तेमाल किया, ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना तो हम भी जानते हैं. ये किसी गुट के नेता हो सकते हैं लेकिन मुसलमानों के नहीं.
यह भी पढ़ें: ‘नमस्ते ट्रंप’ से ज्यादा सुर्खियों में है ट्रंप की यह शक्तिशाली कार, भारत पहुंची ‘द बीस्ट’
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर चाहता है तो सीधे बोले कि घुसपैठियों को भी नागरिकता दो. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें लिखा कि हम कांग्रेस, आरजेडी और टुकड़े-टुकड़े गैंग से पूछना चाहते है कि क्या ये हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं? गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि सीएए के नाम पर ये विरोध करने का नया तरीका है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो वारिस पठान के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा और AIMIM पार्टी को बीजेपी की टीम बी बताया. तेजस्वी ने वारिस पठान के साथ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा जैसे विवादित बयान देने वालों को गिरफ्तार किए जाने की बात की.
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने तो असदुद्दीन ओवैसी पर देशद्रोह का मामला तक दर्ज कराने की अपील करते हुए AIMIM पार्टी को बैन करने की मांग की.