एसटी-एससी के मूल अधिकारों के संरक्षण और बैकलॉग को भरने की मांग के साथ डॉ किरोडी ने की अमित शाह से मुलाकात

डॉ किरोड़ी मीना ने शाह से नई दिल्ली द्वारका स्थित आदिवासी आवासीय छात्रावास का शिलान्यास करने का आग्रह किया जिसको अमित शाह ने सहर्ष स्वीकार कर लिया

पॉलिटॉक्स न्यूज़. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात की. डॉ किरोड़ी मीना ने केंद्रीय गृहमंत्री से नई दिल्ली द्वारका स्थित आदिवासी आवासीय छात्रावास के शिलान्यास करने का आग्रह किया. इस पर अमित शाह ने सांसद मीना के इस आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर लिया.

एसटी-एससी के मूल अधिकारों के संरक्षण और बैकलॉग भरने का निवेदन किया डॉ मीना ने

इस मौके पर मीणा समाज के कद्दावर नेता डॉ किरोड़ी मीना हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण पर दिए गए निर्णय के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए एसटी-एससी के मूल अधिकारों के संरक्षण का भी आग्रह किया. इसके साथ ही डॉ मीना ने इस अवसर पर एसटी/एससी के बैकलॉग को भरने का भी निवेदन अमित शाह से किया. सांसद डॉ किरोड़ी मीना के निवेदन पर गृहमंत्री अमित शाह ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. बता दें, इस अवसर पर पूर्व आईएएस पी॰आर॰मीना, अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ एवं आर॰सी॰ मीना निर्देशक भारत सरकार भी मोजुद रहे.

यह भी पढ़ें: इस बजट में न कोई विजन है न कोई डिसीजन, हमारी सरकार की योजनाओं का नाम बदल कर जनता को कर रहे हैं गुमराह- वसुंधरा राजे

यह भी पढ़ें: मजदूरों और बेरोजगारों की मांगों को लेकर डॉ किरोडी मीणा ने किया विधानसभा का पैदल कूच

Google search engine