प्रदेश में बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑक्सीजन के लिए चीन व दुबई सम्पर्क, रूस से पहली खेप आज

प्रदेश में बीते 24 घण्टों में 18231 नए मरीज आए सामने जबकि 164 लोगों की हुई मौत, सर्वाधिक जयपुर में 4902 मिले नए संक्रमित जबकि 48 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में 16930 लोगों की हुई रिकवरी, एक्टिव मामलों की संख्या 199147 हो चुकी

img 20210508 073448
img 20210508 073448

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद ने तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कोई कमी आ रही है वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन नए रेकॉर्ड के साथ डर बढ़ा रही है. इस समय प्रदेश में कोरोना महामारी अपने बेहद भयावह रूप में लोगों की जानें लील रही है. शुक्रवार को प्रदेश के 25 जिलों में 164 लोगों को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, इनमें सर्वाधिक 48 की मौत जयपुर में हुई. शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घण्टों में प्रदेश में 18231 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसकी तुलना में रिकवरी 16930 लोगों की हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 199147 हो चुकी है.

जयपुर में रिकॉर्ड 4902 लोग कोरोना संक्रमित, जोधपुर में 2602 पॉजिटिव
प्रदेश में कोरोना से राजधानी जयपुर सहित छह जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें जयपुर में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4902 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. पिछले 14 महीने में जयपुर का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में जयपुर में 48 लोगों ने दम तोड़ा. जबकि 796 लोग रिकवर भी हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, कुल 1068 लोगों की कोरोना से जान गई है.

यह भी पढ़ें: ‘देश के लोगों को इस पीड़ा से बचाने के लिए जो भी संभव हो, वह करिए’- राहुल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

इसी तरह, जोधपुर में 2602 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए. यहां 20 लोगों की मौत हुई, जबकि 2019 लोग रिकवर हुए. जोधपुर में अब तक 796 मौत हो चुकी है. यहां 25,360 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा उदयपुर में 1002 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 8608 रिकवर हो गए.

चीन और दुबई से संपर्क जारी, रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेगी गहलोत सरकार
प्रदेश में आई जबरदस्त ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने विदेशों से 50 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की योजना मंगवाई है. इनमें रूस से इसी सप्ताह 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप राजस्थान आएगी, जबकि 100 कंसंट्रेटर शुक्रवार को रूस से जयपुर पहुंचेंगे. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए गहलोत सरकार सीधे चीन और दुबई से भी संपर्क कर रही है. इसके लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देशन में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के नेतृत्व में आईएएस प्रीतम बी. यशवंत और आईएएस टीना डाबी की टीम काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: कोरोनाकाल कब तक बनेगा कांग्रेस की ढाल, दीदी ने जगाई असंतुष्टों में आस, अब है बस समय का इंतजार

615 में से 270 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही उपलब्ध करवा रहा केंद्र
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आरोप है कि प्रदेश में 615 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के मुकाबले भारत सरकार 270 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है. इसमें से 100 मीट्रिक टन भिवाड़ी, 70 जामनगर, 60 कलिंगनगर और 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बुरहानपुर से मिल रही है. इन जगहों से ऑक्सीजन लाने में कई दिन लग जाते, लेकिन प्रभावी योजना बना कर रेल और एयरफोर्स के जरिए ऑक्सीजन लाने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रदेश में बीते 24 घण्टों में सामने आए कोरोना संक्रमित मरीजों में कोरोना के जयपुर से 4902, जोधपुर से 2602, उदयपुर 1002, श्रीगंगानगर 835, अलवर 805, भीलवाड़ा 778, बीकानेर 621, चूरू 611, चित्तौड़गढ़ 511, कोटा 503, सीकर 491, अजमेर 450, बाड़मेर 411, राजसमंद 405, झालावाड़ 289, डूंगरपुर 234, बारां 221, जैसलमेर 211, पाली 208, सिरोही 203, दौसा 202, सवाईमाधोपुर 202, प्रतापगढ़ 201, हनुमानगढ़ 201, झुंझुनूं 156, करौली 145, भरतपुर 131, बूंदी 128, जालौर 123, बांसवाड़ा 121, नागौर 121, धौलपुर 105, टोंक से 102 नए मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: केरल-असम में हुई गांधी परिवार की हार पर अब उठेंगे सवाल, बंगाल में दीदी की जीत में खुशी ढूंढ रहे राहुल

वहीं शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से मरने वालों में जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर 18, कोटा 9, बीकानेर 8, अजमेर 7, अलवर 7, पाली 7, सीकर 6, राजसमंद 5, भीलवाड़ा 4, भरतपुर 3, नागौर 3, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 2, चित्तौड़गढ़ 2, श्रीगंगानगर 2, करौली 2, सिरोही 2, टोंक 2, जैसलमेर, झालावाड़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Leave a Reply