उदयपुर में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण कार्यक्रम

PoliTalks news

कांग्रेस सेवादल की यंग ब्रिगेड की ओर से उदयपुर के गुजराती समाज संस्थान भवन में सात से नौ अगस्त तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने किया. उन्होंने कहा कि सेवादल के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हमें ऐसे युवाओं को तैयार करना होगा, जो सद्भाव और प्रेम की राजनीति का संदेश लेकर गांव-ढाणी तक लेकर जाएं. कांग्रेस पार्टी ऐसी राजनीति में विश्वास नहीं करती जो कमजोर एवं गरीबों को कुचलकर अमीरों के लिए कार्य करे.

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि कांग्रेस पार्ट की विचारधारा की जड़ें बहुत मजबूत है, इसको खत्म नहीं किया जा सकता. कुछ संगठन गांधी-नेहरू की विचारधारा पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोग अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे. सेवादल इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ऐसे सेवाभावी युवाओं को तैयार करना चाहता है, जो सांप्रदायिक सौहार्द्र, अनुशासन और भाईचारे की भावना में विश्वास करते हुए देश की तरक्की के कार्य करें.

सेवादल ने अगस्त में कई कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत 20 अगस्त को राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर हर सेवादल कार्यकर्ता अपने गांव, शहर में 75-75 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत करेगा. समारोह में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पारीक, विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Google search engine