PoliTalks news

17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के लिए टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटिक का चुनाव किया गया है. प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने का कार्य करते है. प्रोटेम स्पीकर के चुनाव में संसद सद्स्य की वरिष्ठता को तव्वजों दी जाती है. वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र से 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की.

उसके बाद वीरेंद्र कुमार ने 15वीं, 16वीं, 17वीं लोकसभा में मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वीरेंद्र कुमार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन किन्हीं कारणों से इस बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाए.

17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को प्रारम्भ होगा जो 26 जुलाई तक चलेगा. सत्र के शुरुआत में नवनिर्वाचित सांसदो को प्रोटेम स्पीकर के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. संसद का यह सत्र लगभग 40 दिनों तक चलेगा. सत्र के दौरान 30 बैठकें होंगी. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को संपन्न होगा. बीजेपी का पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत है इसलिए लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध ही होगा.

Leave a Reply