नामांकन पत्र फाड़ने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- सांसद हनुमान बेनीवाल ने की मांग

सांसद बेनीवाल ने कहा कि नामांकन पत्र जहां दाखिल होता है वहां पुलिस का माकूल प्रबंध होता है, ऐसे में एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन फाड़ना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट है

सांसद हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan/HanumanBeniwal. नागौर जिले के जायल क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य हेतु नामांकन भरने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी का असामाजिक तत्वों द्वारा नामांकन पत्र फाड़ने के मामले में जायल क्षेत्र के मुंडी ग्राम से आये ग्रामीणो ने सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है. इस पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि नामांकन पत्र जहां दाखिल होता है वहां पुलिस का माकूल प्रबंध होता है, ऐसे में एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन फाड़ना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट है.

बेनीवाल ने की डीजीपी लाठर से सख्त कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार को असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘इस प्रकार किसी निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र फाड़ कर फेंक देना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट है. बेनीवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा इस तरह का कृत्य सत्ता के मद में किया गया है जिसे नहीं किया जाएगा बर्दाश्त. बता दें, इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने कल ही पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर से दूरभाष पर वार्ता कर की सख्त कार्यवाही की मांग की थी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट भी किया था.

यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, छः में से चार पर कांग्रेस का कब्जा, दो में बने बीजेपी के महापौर

वहीं, भारत – तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 14 नवंबर को संकल्प स्मरण दिवस मना रहा है. इसी के तहत मंगलवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला नागौर के शिष्टमंडल ने डॉक्टर हापुराम चौधरी के साथ अन्य प्रतिनिधियों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को संकल्प पत्र प्रस्तुत कर 21 वर्षों से चल रहे इस आंदोलन में जन जागरण को संसद में उठाने की मांग की.

बता दें, मंगलवार को सांसद हनुमान बेनीवाल अपने आवास पर ही रहे जहां सांसद ने कल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा पंचायत और जिला परिषद चुनावों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों पर पार्टी द्वारा फीडबैक लिया. इसके साथ ही निवास पर पधारे लोगों की जन समस्याओं को भी सुना.

Leave a Reply