Politalks News

उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में सीतापुर जेल में बंद पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर काफी समय से इस जेल में बंद हैं. ऐसे में मैं चुनाव जीतने के बाद उन्हें धन्यवाद देने के लिए उनसे मिलने आया था. उन्होंने कहा, ‘मैं विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से केवल मिलने के लिए आए थे. बातचीत के दौरान उनका केवल हालचाल जाना. उनकी परेशानी और सुविधा की चिंता तो मैं नहीं कर सकता हूं.’

आपको बता दें कि किशोरी से दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या के आरोप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में बंद हैं. सेंगर मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. वे उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से लगातार चार बार से विधायक हैं. सेंगर ने यूथ कांग्रेस से राजनीति की शुरूआत की और 2002 में भगवंतनगर से बीएसपी के टिकट पर विधायक बने. उन्होंने 2007 और 2012 में सपा के टिकट पर जीत दर्ज की. 2017 के विधानसभा चुनाव में सेंगर बीजेपी के टिकट पर बांगरमऊ से विजयी रहे.

Leave a Reply