उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में सीतापुर जेल में बंद पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर काफी समय से इस जेल में बंद हैं. ऐसे में मैं चुनाव जीतने के बाद उन्हें धन्यवाद देने के लिए उनसे मिलने आया था. उन्होंने कहा, ‘मैं विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से केवल मिलने के लिए आए थे. बातचीत के दौरान उनका केवल हालचाल जाना. उनकी परेशानी और सुविधा की चिंता तो मैं नहीं कर सकता हूं.’
Sitapur: BJP MP from Unnao, Sakshi Maharaj visited rape case accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar at Sitapur Jail, today. Sakshi Maharaj says, "He has been lodged here for a long time, I came to meet him, to thank him after the elections." pic.twitter.com/BSISpqgUF0
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2019
आपको बता दें कि किशोरी से दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या के आरोप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में बंद हैं. सेंगर मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. वे उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से लगातार चार बार से विधायक हैं. सेंगर ने यूथ कांग्रेस से राजनीति की शुरूआत की और 2002 में भगवंतनगर से बीएसपी के टिकट पर विधायक बने. उन्होंने 2007 और 2012 में सपा के टिकट पर जीत दर्ज की. 2017 के विधानसभा चुनाव में सेंगर बीजेपी के टिकट पर बांगरमऊ से विजयी रहे.