Politalks.News/Rajasthan. पूर्व पीसीसी चीफ एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आने विधानसभा क्षेत्र टोंक जिले के दौरे के दूसरे दिन 8 ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनसभाओं को सम्बोधित किया और किसानों से संवाद किया. इस दौरान केंद्र के नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए घातक बताते हुए सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को इन्हें वापस लेना चाहिए. किसानों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि, ‘देश में किसानों के लिए नए कानून बने हैं, ये कृषि कानून किसानों के लिए घातक हैं. इससे छोटे किसानों को नुकसान होगा.’
किसानों के साथ आमजन को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली भाजपा ऐसे किसान विरोधी कानून लेकर आयी है जिस कारण आज पूरे देश का किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना देकर बैठा है. पायलट ने कहा कि इन कानूनों की ऐसी क्या जरूरत थी और इनसे किसानों को क्या फायदा होगा यह बात भाजपा अपने मंत्रियों एवं घटक दलों को नहीं समझा पायी जनता को क्या समझायेगी. इन कानूनों से साफ हो गया है कि भाजपा ने समर्थन मूल्य एवं मण्डी व्यवस्था समाप्त करने का मन बना लिया है. पायलट ने कहा किसानों से अनेकों बार वार्ता करने का ढोंग रचने वाली सरकार इस मुद्दों को टालने का काम कर रही है. पायलट ने आगे कहा कि हमारी भावी पीढी के लिए हमें जागरूक रहकर सरकार से पूछना होगा कि वो बताये कि इन कानूनों से किसानों को क्या फायदा होने वाला है.
यह भी पढ़ें: नड्डा की क्लास के बाद प्रदेश भाजपा जुटी उपचुनाव की रणनीति बनाने में, प्रत्याशी चयन को लेकर ये बोले पूनियां
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा पिछले दो सालों में हमने हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये हैं. अब नये साल में कार्यों में दोगुनी तेजी आयेगी. शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क सहित हर क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. पायलट ने आज टोंक विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोरण, देवपुरा, अरनियाकेदार, मण्डावर, देवलीभांची, हथोना, पराना एवं बरोनी में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया. इस दौरान पायलट ने पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास व पचायंती राज विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.