politalks.news

झारखंड में भारतीय सेना के जवानों पर हुए नक्सलियों के हमले की कांग्रेस ने निंदा की है. शुक्रवार को प्रदेश के सरायकेला में अचानक हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. घटनाक्रम पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि झारखंड के सरायकेला नक्सली हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गए. यह कायराना हमला घोर निंदनीय है. शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को नक्सलवाद से निपटने के लिए नए सिरे से नीति बनानी चाहिए.

बता दें, नक्सलियों ने सीमावर्ती क्षेत्र तिरूडीह थाना के कुकडू साप्ताहिक हाट में यह हमला पुलिस टीम पर जब किया तब पुलिस टीम गश्त करके लौट रही थी. सात से आठ नक्सली इस दौरान बाईक पर सवार होकर आए और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. जिस वक्त नक्सलियों पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला किया, उस वक्त गाड़ी में 6 पुलिसकर्मी सवार थे. फायरिंग शुरु होते ही जवानों ने भी जवाबी फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जवान पहले ही घायल हो गये. हमला करने के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए.

Leave a Reply