कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. राहुल आज अपना 49वां जन्मदिवस मना रहे हैं. सोनिया गांधी के पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की जिम्मेदारी राहुल के कंधों पर है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में राहुल ने बीजेपी की नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी से कड़ी टक्कर ली लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल राहुल पतन की ओर बढ़ रही कांग्रेस को उपर उठाने की रणनीति बनाने में बिजी हैं.
केरल के वायनाड से सांसद राहुल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की है. रिट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने उन्हें धन्यवाद कहा है. कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
Best wishes to Shri @RahulGandhi on his birthday. May he be blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है.
Warmest birthday greetings to Sh. Rahul Gandhi Ji. May he be blessed with long and healthy life. @RahulGandhi#HappyBirthdayRahulGandhi
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2019
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं|
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/beDqIqlYMV— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 19, 2019
Greetings and good wishes to Shri @RahulGandhi on his birthday. Wishing him a long life filled with good health.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 19, 2019
राहुल आज सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 19 जून, 1970 को जन्मे राहुल ने इस बार अमेठी और वायनाड संसदीय सीटों से चुनाव लड़ा था. यूपी में कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी सीट पर उन्हें बीजेपी नेता स्मृति इरानी से हार का सामना करना पड़ा था जबकि वायनाड में उन्हें जीत मिली थी. अमेठी से राहुल तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं.