सेवा और समर्पण के संस्कारों को समृद्ध कर बढ़ना है आगे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे पास अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग चीजें हैं, जिनको हम कर सकते हैं विकसित, कोरोना महामारी का किया जिक्र, बोले- मुश्किल समय में आना है सबके काम

Narendra Modi
Narendra Modi

Politalks.news/Delhi.सेवा और समर्पण के संस्कारों को हमें समृद्ध करना है, आगे बढ़ाना है. बीमारी हो या व्यापार, कारोबार हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं.’ ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. पीएम मोदी अंडमान और निकोबार के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सभी वैज्ञानिक अपने काम में लगे हुए हैं. इस समय हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम घर-घर तक, हर परिवार तक संवाद बनाए रखें. इस मुश्किल समय में हमें सबके काम आना है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘देश की आजादी के आंदोलन को धार देने वाली, वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के अनेक तपस्वियों से जो धरती जुड़ी हुई है, ऐसी पुण्य स्थली को मैं वंदन करता हूं.’

यह भी पढ़ें: आत्मा की आवाज पर लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आएं विधायक – सीएम गहलोत की भावुक अपील

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं अंडमान गया था, तो देवस्थली तुल्य सेल्यूलर जेल के दर्शन किए थे. मुझे पोर्टब्लेयर के दक्षिणी छोर पर तिरंगा फहराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दौरान अंडमान-निकोबोर के संपूर्ण और संतुलित विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी गई थी. पीएम मोदी ने जारी रखते हुए कहा कि हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे पास अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग चीजें हैं. जिनको हम विकसित कर सकते हैं, जैसे हम अंडमान निकोबार से सी प्रोडक्ट्स, कोकोनट प्रोडक्ट्स जैसे उद्योगों को हम बल देने वाले हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए कई हायर एज्यूकेशन इंस्टीट्यूशन बनाए गए हैं. एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को एयरवेज से भी जोड़ा जा रहा है. पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है. आइलैंड का जीवन आसान बनाने के लिए, वहां खुशहाली लाने के लिए जो भी जरूरी काम है, वो तेजी से पूरे किए जा रहे हैं.

Google search engine