‘क्या सचिन पायलट सहित सभी 19 विधायक देंगे इस्तीफा?’ – राजस्थान के सियासी घमासान की सबसे बड़ी खबर: जानकार सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर, सचिन पायलट खेमे के सभी विधायक दे सकते हैं इस्तीफा, विधानसभा की सदस्यता से दे सकते हैं इस्तीफा, अपना राजनीतिक भविष्य बचाने के लिए दे सकते हैं इस्तीफा, इसके हैं प्रमुख तीन कारण, एक- वापस लौटकर सचिन पायलट नहीं कर सकते अपने स्वाभिमान से समझौता, दूसरा- बीजेपी को संख्याबल के हिसाब से नहीं है अब पायलट खेमे की जरूरत, वहीं तीसरा मौर्चा बनाना और उसे सफल करने जैसी स्थिति में नहीं है अभी पायलट खेमा, ऐसे में अगर विधायक दल की बैठक में नहीं आकर व्हिप का करते हैं उल्लंघन, या पार्टी के विरुद्ध करते हैं वोटिंग तो किया जाएगा पार्टी से निष्कासित, और साथ में 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर लगेगा बैन भी, इसलिए राजनीतिक भविष्य बचाने का सबसे बेहतर उपाय होगा इस्तीफा देना, उसके बाद उपचुनाव में जीत के साथ बनाई जा सकती अपनी उपयोगिता
RELATED ARTICLES