मुख्यमंत्री को लेकर किसी तीसरे चेहरे सहित रायचन्द-जयचंदों पर ये बोले पायलट खेमे के वेदप्रकाश सोलंकी

वेदप्रकाश सोलंकी ने एक वीडियो जारी कर बयान देते हुए कहा कि मीडिया अफवाह उड़ा रही है जबकि यहां का कोई विधायक अभी तक आलाकमान से नहीं मिला और ना ही बीजेपी ने हमे रोक रखा है हम अपने खर्चे स्वयं वहन कर रहे हैं पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

PoliTalks.news/Rajasthan. राजस्थान के सियासी संकट के बीच फिर से पायलट खेमे के एक विधायक का ताजा ताजा वीडियो सामने आया है. सचिन पायलट के खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने एक वीडियो जारी कर बयान देते हुए कहा कि मीडिया अफवाह उड़ा रही है जबकि यहां का कोई विधायक अभी तक आलाकमान से नहीं मिला है. सोलंकी ने कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा के रायचंद-जयचंद के बयान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आप जनता को उन सभी रायचंद-जयचंद नेताओं की सेल्फी दिखाए ताकि जनता को भी सच्चाई पता चल सके. इतना ही नहीं, सोलंकी ने 14 अगस्त को विधानसभा में आने के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस वीडियो में और क्या कहा विधायक सोलंकी ने…जानने के लिए देखिए वीडियो

Google search engine