प्रदेश में एक बार फिर रिकवरी रेट हुई ज्यादा, वेन्टीलेटेलर्स की ऑडिट के फैसले का गहलोत ने किया स्वागत

थर्ड वेव और ब्लैक फंगस की चुनौती से निपटने के लिए सरकार ने बनाई विशेषज्ञों की एक कमेटी, प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 13565 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, 149 लोगों की हुई मौत, वहीं 17481 मरीज हुए रिकवर

548279 gahlotmodi
548279 gahlotmodi

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के लिए अच्छी खबर यह है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. इसके साथ ही एक और अच्छी बात यह है कि प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा है. शनिवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 13565 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, 149 लोगों की मौत हुई. इस तरह मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली वहीं 17481 मरीज रिकवर हुए. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने अब तीसरी लहर से बचने की अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए सरकार ने विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई है, जो थर्ड वेव से निपटने को लेकर जल्द ही सरकार को सुझाव देगी.

पीएम मोदी द्वारा वेन्टीलेटेलर्स खरीद की ऑडिट कराने के फैसले का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स की ऑडिट कराने के फैसले का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स की ऑडिट करवाने का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है. इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए कि किस प्रकार राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई किए गए.

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव की हार या क्या, आखिर महामारी के इस संकटकाल में कहां गायब हैं गृहमंत्री अमित शाह?

सीएम गहलोत ने लिखा कि मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि भारत सरकार की कम्पनी एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड के माध्यम से लगभग 10 कम्पनियों से 59,000 वेंटिलेटर खरीदे गए थे, उसमें कई ऐसी कम्पनियां भी हैं जिन्हें वेंटिलेटर बनाने का किसी प्रकार का अनुभव ही नहीं था. इसलिए कई राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर वितरित हो गए. इस कारण डॉक्टर्स की ओर से मरीजों के जीवन के रिस्क की कीमत पर अधिकांश जगह इन वेंटिलेटर्स का उपयोग नहीं किया गया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार निष्पक्ष जांच करवाकर इस प्रकार के डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई करने वाली कम्पनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि पीएम केयर फंड से राजस्थान को वितरित किए वेंटिलेटर्स को लेकर सियासत भी खूब हुई है.

थर्ड वेव और ब्लैक फंगस से बचने के लिए कमेटी देगी सुझाव
इधर प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई है. यही कमेटी म्यूकोरमाईकोसिस और थर्ड वेव पर अपने सुझाव देगी. कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मरीज क्रिटिकल केस में भर्ती हुए, जिन्हें स्टेरॉयड दिए गए. इनमें कई ऐसे मरीज हैं, जो शुगर या दूसरे बीमारी से संक्रमित हैं. ऐसे मरीजों में अब म्यूकोरमाईकोसिस (ब्लैक फंगस) की शिकायत तेजी से बढ़ने लगी है. ऐसे में इस बीमारी से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर विशेषज्ञों की टीम अपना व्यू सरकार को देगी. इस कमेटी में एसएमएस अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. राम बाबू शर्मा, डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ. वीरेंद सिंह, डॉ. नीलम डोगरा और डॉ. सतीश जैन को शामिल किया है.

यह भी पढ़े:- मारने वाले से बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है- राहुल गांधी, श्रीनिवास बीवी से पूछताछ पर भड़की कांग्रेस

शनिवार को आई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घण्टों में जो नए मरीज सामने आए हैं वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं. 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है. बात करें राजधानी की तो एक बार फिर सबसे ज्यादा 2605 नए मरीज जयपुर से आए हैं, लेकिन वहीं सबसे ज्यादा 4,456 मरीज भी जयपुर में रिकवर भी हुए हैं. हालांकि राजधानी में 41 मरीजों की इस बीमारी के कारण जान चली गई. जयपुर में आज रिकवर मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां एक्टिव केस भी 50 हजार से कम हो गए हैं.

शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के जयपुर में 2605, उदयपुर 957, जोधपुर 875, अलवर 751, कोटा 701, झुंझुनूं 575, भरतपुर 570, अजमेर 510, सीकर 485, जैसलमेर 482, बीकानेर 447, चित्तौड़गढ़ 430, राजसमंद 420, दौसा 366, चूरू 309, सिरोही 294, बाड़मेर 284, श्रीगंगानगर 266, भीलवाड़ा 262, हनुमानगढ़ 250, पाली 235, झालावाड़ 219, डूंगरपुर 203, नागौर 186, करौली 158, बारां 156, बांसवाड़ा 117, बूंदी 105, सवाईमाधोपुर 102, टोंक 93, प्रतापगढ़ 87, जालौर 37, धौलपुर से 28 नए मरीज मिले हैं.

वहीं इस दौरान हुई मौतों की बात करें तो जयपुर में 41, उदयपुर 12, जोधपुर में 11, बीकानेर 11, अलवर में 10, पाली 7, बाड़मेर 6, भरतपुर 5, अजमेर में 5, चूरू 5, सीकर 5, झुंझुनूं 4, कोटा 4, झालावाड़ 3, राजसमंद 3, श्रीगंगानगर 3, हनुमानगढ़ 2, भीलवाड़ा 2, टोंक 2, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, नागौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Google search engine