पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. तब्लीगी जमात और वहां के चीफ मौलाना साद की अब खैर नहीं है. दिल्ली समेत पूरे भारत में कोरोना संकट को बढ़ाने वाले तब्लीगी जमात पर अब दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. जमात के चीफ मौलाना मोहम्मद साद समेत 17 लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले 1890 जमातियों को लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. मामले में धारा 304 भी जोड़ी गई है जो हत्या के संबंध में है.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जमात पर कड़ी नजर रखी हुई है. मौलाना साद के कमरे की तलाशी ली जा रही है. साथ ही संस्था की फंडिंग पर भी जांच हो रही है. खासतौर पर विदेशी मुल्कों से आ रही फंडिंग पर भी पैनी नजर है. दिल्ली पुलिस की ओर से मौलाना साद समेत 17 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इसमें से 11 लोग खुद को क्वारनटीन बताकर पुलिस के सामने आने से बच रहे हैं जिनमें मौलाना साद भी शामिल हैं. वैसे याद दिला दें कि 28 मार्च के आसपास मौलाना से आॅडियो जारी कर अपने क्वारनटीन होने की सूचना दी थी और आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है. ऐसे में पुलिस कभी उसे गिरफ्तार कर सकती है.
सरपंच का पक्ष सुने बिना निलंबित करना पायलट की प्रशासनिक विफलता- बेनीवाल, गोगामेड़ी ने दी चेतावनी
निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस ने मौलाना साद समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज किया था. महामारी एक्ट और आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जांच के बाद अब पुलिस ने इस मुकदमें में धारा 304 (गैर इरादतन) हत्या भी जोड़ दी है. मौलाना पर लोगों को भड़काने और सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन की जगह एक जगह एकत्रित होकर नमाज अता करने जैसे भी आरोप लगाए गए हैं. मौलाना के परिवार से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
इसके अलावा जमात के मरकज में आए 1890 विदेशियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था और कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस ने मरकज से 2465 लोगों को बाहर निकाला था जिनमें 418 विदेशी जमाती थे. यहां कार्यक्रम में शामिल होकर कई जमाती दूसरे राज्यों में निकल गए थे और प्रशासन को भी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं दी. इसके बाद देश के कई हिस्सों में पॉजिटिव मरीजों का निकलना बदस्तूर जारी है. एमपी के इंदौर, जयपुर के रामगंज सहित कई इलाकों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.
इससे पहले भी दिल्ली क्राइम ब्रांच तब्लीगी जमात की इमारत में जांच पड़ताल कर चुकी है. 7 मंजिला इमारत के उपर के 5 फ्लोर का निर्माण भी अवैध किया गया है. ऐसे में उनको भी तोड़ने की तैयारी हो रही है. इमारत के अंदर मिली फाइलें, कागज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खंगाला गया है. हालांकि उनमें ज्यादा कुछ मिला नहीं. फिलहाल इमारत को सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्य मंत्रालय और खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार देश में कोरोना के मरीज बढ़ने की सबसे बड़ी वजह जमातियों को बता चुके हैं. ऐसे में जामत के चीफ मौलाना साद का बचना किसी भी तरह से संभव नहीं दिख रहा है.