कमलनाथ ने फिर साधा सीएम शिवराज सिंह पर निशाना, कहा- शिवराज जी , कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है, रोज़ बढ़ते आंकड़े, प्रतिदिन हो रही मौतें, भुखमरी की स्थिति, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ, प्रदेश कोरोना को लेकर देश में भी शीर्ष पर पहुँचता जा रहा है, प्रदेश की तस्वीर चंद दिनो में ही आपने बदल कर रख दी है, ऐसा प्रदेश मैंने आपको नहीं सौंपा था, आज प्रदेश की जनता को झूठे भाषण नहीं राशन चाहिये, बेपरवाह सरकार, हवा-हवाई बातें नहीं बेहतर इलाज चाहिये, कोरोना से बचाव चाहिये, अब तो ऐसा लग रहा है कि आपका प्रदेश पर कोई नियंत्रण बचा नहीं है

2018 7image 13 35 18093091029 Ll
2018 7image 13 35 18093091029 Ll

Leave a Reply