पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ.किरोडी लाल मीणा सवाई माधोपुर से रवाना होकर आज दोपहर जयपुर के महेश नगर जेडीए पार्क में पहुंचेंगे. दयोदया एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे देरी से चलने के कारण करीब 12:00 AM सवाई माधोपुर से रवाना हुई. सीमेंट फैक्ट्री मजदूरों के साथ जयपुर पहुंचने के बाद डॉ.किरोडी JDA पार्क में बेरोजगार युवाओं से संवाद करेंगे. इसके बाद मजदूरों और युवा बेरोजगारों की फौज के साथ विधानसभा की ओर कूच करेंगे.
दयोदया एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चलने के कारण हजारों मजदूरों के साथ सवाई माधोपुर जंक्शन से अब हम रवाना हो चुके हैं ,अंबेडकर पार्क महेश नगर में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बीच करीब 2 PM तक पहुंच जाएँगे।@rpbreakingnews @pantlp @vikasjain676 @prempratap04 @News18Rajasthan @PTI_News
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 19, 2020
डॉ.किरोड़ी विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर के महेश नगर जेडीए पार्क में धरना देंगे. सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा ने बताया कि आंदोलन का उद्देश्य सरकार से हुए समझोते के अनुसार फर्स्ट ग्रेड रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने, सवाई माधोपुर सीमेंट फेक्ट्री के मज़दूरों की जायज मांग, एससी/एसटी का बैकलॉग भरने सहित कोर्ट या अन्य कारण से अटकी भर्तियों का शीघ्र समाधान है.
बड़ी खबर: संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन होना चाहिए, वो मेरे अकेले के कहने से नहीं होगा- मुख्यमंत्री