नागौर जिले में सड़कों की स्वीकृति के लिए CM गहलोत और गडकरी को सांसद बेनीवाल ने भेजे प्रस्ताव

हनुमान बेनीवाल ने आवास पर हुई जनसुनवाई के दौरान गंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, चूरू सहित कई जिलों से आये लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले में बनने वाली विभिन्न सड़कों की स्वीकृती के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रस्ताव भेजे हैं.

सांसद बेनीवाल द्वारा जिन सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री गडकरी को भेजे हैं, उनमें राज्य राजमार्ग 39 पर मुंडवा से झनाणा, खजवाना, रुण, गागुड़ा फांटा व मेड़ता रोड़ होते हुए मेड़ता सिटी तक 61.20 किलोमीटर की सड़क, चातरा-माँझरा से ढिंगसरा, भेड़, बैराथल से पांचला सिद्धा तक एमडीआर 37 ए श्रेणी की 32 किलोमीटर की सड़क, वहीं एमडीआर 37बी श्रेणी की सड़क ग्राम मुंदीयाड़ से शीलगांव,डेहरु होते हुए जोरावपुरा तक 16 किलोमीटर, झिंटिया से जड़ाऊ, माँखियास, जेजास, लाम्पोलाई रलियावता, धोलेराव, मोर्रा, रेण होते हुए सांजू तक 38 किलोमीटर की सड़क, तो वहीं एमडीआर 224 श्रेणी की जोधपुर जिले के कवासपुरा से पुंदलु, गगराना, इंदावड़, भूरियासनी,
कातियासनी, चुंदिया, श्यामपूरा, पांचडोलिया, रासलियावास, हिंदास, जेसास, लाम्पोलाई से गूलर तक 65.45 किलोमीटर की सड़क शामिल है.

इसके साथ ही राज्य राजमार्ग 19 पर करणु से भोमासर, पांचोड़ी, देउ, भुण्डेल, चावण्डिया फांटा, गुड़ा भगवानदास, सुखवासी, सिंगड़ होते हुए गोगेलाव तक 62 किलोमीटर की सड़क, वहीं राज्य राजमार्ग 87 ए पर रंजितपुरा से ओसियाँ तक जाने वाली सड़क पर नागौर जिले में पांचोड़ी-तान्तवास तक 19 किलोमीटर सड़को के निर्माण व बोरावड़ से खाटू सड़क पर कालवा फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव सांसद हनुमान बेनीवाल में केंद्र को भेजा है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बिखराव शुरू, गुलाम नबी ने की PM मोदी की तारीफ तो अल्वी ने कहा बीजेपी से लेनी चाहिए सीख

केन्द्र के आलावा सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा राज्य की गहलोत सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के तहत धवा से नोखा चांदावता रोल – चांदावता होते हुए हरसोलाव तक 20 किलोमीटर व गोटन से हरसोलाव, नोखा चांदावता होते हुए गागुड़ा फांटा तक 25 किलोमीटर सड़क निर्माण के प्रस्ताव प्रमुख हैं.

इन कार्यो के प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजे – सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा तिराहा होते हुए मानासर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाईडर व रोड लाईट की स्वीकृती और नागौर शहर में नागौर बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लाडनू-सालासर-फतहपुर वाली सड़क जोड़ने के लिए बाइपास की स्वीकृती के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को प्रस्ताव भेजा. सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत उक्त सड़कों के लिए बजट जारी करने की मांग की और कहा की नागौर संसदीय क्षेत्र सहित जिले में सड़कों के विकास व निर्माण के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे.

अफसरों को जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के दिए निर्देश

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. इस अवसर पर सांसद ने नागौर सहित गंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, चूरू सहित कई जिलों से आये लोगो से मुलाकात की व उनकी समस्याओ के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए. सांसद ने कहा की जनता की समस्याओ के निस्तारण के लिए सरकारी महकमों के अधिकारियों को ततपर रहकर समस्याओं का समाधान करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:- सोनिया-राहुल के खिलाफ खुलकर बोले G-23 में कांग्रेसी, आजाद के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज हैं सभी

सरपंच संघ के अध्यक्ष ने की मुलाकत – इस दौरान राजस्थान सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल व प्रदेश प्रवक्ता लालाराम अंणदा ने सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात कर समस्याओ व मांगो से अवगत करवाया.

Leave a Reply