Politalks.news/Rajasthan. ‘राजस्थान में जुगाड़ की सरकार चल रही है. इस सरकार में जनता बेहाल हो रही है, अपराध बढ़ रहे हैं, सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं हैं.’ यह कहना है बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का. पूनियां ने जोधपुर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए ये बात कही. सतीश पूनियां ने कहा कि जुगाड़ सरकार के राज में अपराध तो बढ़ ही रहे हैं, जनता भी बेहाल हो रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जून महीने से अपराध बढ़ने के साथ ही टिड्डियों के हमले से प्रदेश के 20 जिलों में करीब 90 हजार हैक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है, जिसकी गिरदावरी एवं मुआवजे को लेकर सरकार क्या कर रही है, इस बारे में स्पष्ट करे.
इस दौरान पूनियां ने गत दिनों पाक विस्थापितों की मौतों को लेकर दुःख जताने के साथ कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पाक विस्थापितों की नागरिकता एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए कार्य कर रही है, जिससे उन्हें निकट भविष्य में कोई परेशानी ना आए.
गहलोत सरकार पर तेज हमला करते हुए पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार के विधायकों की बाड़ाबंदी के फोटो और वीडियो वायरल हुए जो कि जनता देख चुकी है कि किस तरह फाइव स्टार के बाड़े में मंत्री एवं विधायकों ने मौज-मस्ती की, संगीत का आनंद लिया, क्रिकेट, फुटबाॅल खेला, जनता इसका समय पर जवाब देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि सीएम गहलोत की प्रशासनिक व्यवस्था लचर बनी है, जिससे कोरोना के संक्रमितों की संख्या 60 हजार से अधिक पहुंच गई और 800 से अधिक मौतें हो चुकी है.
कर्जमाफी को महज एक छलावा बताते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान जालोर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर दस तक गिनती गिनते हुए 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया था, इस दौरान राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन किसानों का कर्ज आज तक माफ नहीं हुआ. ये कांग्रेस सरकार का किसानों के साथ बड़ा छलावा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में काबिल नेताओं पर सवालिया निशान खड़ा किया जाता है, पायलट की भी यही स्थिति है- सिंधिया
कांग्रेस की अंतकलह पर आघात करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि वे खुद के घर (कांग्रेस) में झगड़ा करते हैं और झूठे आरोप प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर लगाते हैं. पूनियां ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निर्देशानुसार देश एवं प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन, पानी, राशन, मास्क, सैनेटाइजर, चरणपादुका इत्यादि का वितरण कर लगातार तीन महीने तक आमजन एवं यात्रियों की सेवा की. कोरोना काल में भी चिकित्सा व्यवस्था में भ्रष्टाचार एवं राशन वितरण में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार को नैतिकता व लोकतंत्र की बात करने का कोई हक नहीं है. पूनियां ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जमानत पर हैं.
प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर प्रदेश के विधायकों को बकरा, बकरा मंडी बताया और खुद ने ही विधायकों की रेट तय करने वाले बयान मीडिया में दिये और राजभवन को घेरने वाला भी अमर्यादित बयान दिया, जिससे प्रदेश के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंची. सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग के साथ एलिफेंट ट्रेडिंग भी करने लगी है. 2008 और अब भी अशोक गहलोत ने बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय कर एलिफेंट ट्रेडिंग का नया आविष्कार किया है. पूनियां ने कहा कि विभिन्न सरकारों को गिराने के लिए कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का बहुत बार दुरूपयोग किया है और देश पर 1975 में इमरजेंसी थोपकर हमारे आपके बड़े-बुजुर्गों एवं पूर्वजों को जेल में यातनाएं दी गई थीं.
यह भी पढ़ें: गांधी परिवार के दो बड़े निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजनीति को चुनौती देने से कम नहीं
प्रेसवार्ता में सतीश पूनियां के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, जोधपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, जोधपुर देहात उत्तर मनोहर पालीवाल, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, कैलाश भंसाली, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कछावा इत्यादि नेता मौजूद रहे.
पाक विस्थापितों की मौत पर शोक जताया
बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनियां अपने जोधपुर प्रवास के दौरान शेरगढ़ उपखण्ड के चामू गांव पहुंचे और 11 पाक विस्थापितों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी दिव्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही प्रदेश बीजेपी की ओर से आर्थिक अंशदान कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. पूनियां ने कहा कि विगत दिनों एक ही परिवार के 11 पाक विस्थापितों की दुखद मृत्यु से मन में बहुत तकलीफ हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से घटना की सत्यता से जांच कराने की अपील की, साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर घटना के बारे में अवगत कराने की बात कही.
शोक व्यक्त करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि ये लोग बड़ी उम्मीद के साथ जीवन बसर करने के लिए यहां आए लेकिन कहीं ना कहीं इन लोगों की भी मजबूरियां रही होंगी जिसके कारण इनको जीवन त्यागना पड़ा. पूनियां ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में कमजोर व्यक्ति को संरक्षण देना यह हमारी पहली प्राथमिकता होती है. कोई भी समाज अपनी गलती को सुधार सकता है एवं सही दिशा दी का सकती है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. इस मौके पर पूनियां के साथ गोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, जोधपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, जोधपुर देहात उत्तर मनोहर पालीवाल इत्यादि नेता मौजूद रहे.