जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या को लगा बड़ा झटका, SC ने सरकार को कार्रवाई के लिए किया स्वतंत्र: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, सुप्रीम कोर्ट से सौम्या को लगा बड़ा झटका, राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की थी उसे कोर्ट ने सही मानते हुए सरकार को कार्रवाई के लिए कर दिया है स्वतंत्र, हालांकि कोर्ट ने कार्रवाई 2 दिन बाद यानी 25 सितंबर बाद ही करने के दिए हैं निर्देश, इसके बाद सम्भावना है कि 26 सितंबर को कोर्ट के आदेशों की रिर्टन कॉपी मिलने के बाद सरकार सौम्या गुर्जर को किसी भी समय पद से कर सकती है बर्खास्त, मेयर सौम्या गुर्जर और अन्य तीन पार्षदों के खिलाफ जून 2021 में शुरू की गई न्यायिक जांच की रिपोर्ट पिछले महीने 10 अगस्त को सरकार को की गई थी पेश, जिसमें सौम्या समेत अन्य 3 पार्षदों को पाया गया था दोषी, इस रिपोर्ट को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था और मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की उठाई थी मांग

सौम्या को लगा बड़ा झटका
सौम्या को लगा बड़ा झटका
Google search engine