Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के लोगों में बड़ी भारी निराशा है, क्योंकि जनता देशभर में इनकी पतंग काटती जा रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा की राष्ट्रवाद की पतंग आसमान में उंचाई छू रही है, जनमत के सहारे भाजपा की पतंग लगातार उड़ रही है. सतीश पूनियां ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर परिवारजनों के साथ पतंगबाजी की. पूनियां ने कहा कि इस पर्व पर सभी को सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेना चाहिए. इस दौरान पूनियां ने दावा किया कि 2023 में भाजपा सत्ता में आएगी और बरसों तक राज करेगी.
पतंगबाजी के बाद अपने आवास मीडिया से बातचीत के दौरान 2023 में भाजपा को सत्ता में लाने के सवाल पर सतीश पूनियां ने कहा कि मेरा मिशन है कि भाजपा ना केवल सत्ता में आए, बल्कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की धारणा टूटे और हमेशा राजस्थान में भाजपा की सत्ता बरकरार रहे. पूनियां ने कहा प्रदेश में भाजपा अजेय और अभेद्य बने यह मेरा मिशन है.
यह भी पढ़ें: ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पास केवल 21 विधायक रह गए थे’- पायलट ने किसको दिलाई याद?
पूनियां ने स्वीकारा पार्टी में मेरी खिलाफत है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी में उनकी खिलाफत है. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान पूनियां से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सियासत है, भजन मंडली तो है नहीं. विरोध, संघर्ष, उपहास, स्वीकृति और समर्थन सब रहेगा, मैं इस बात से इनकार नहीं करता. पूनियां ने कहा कि मैं तो बहुत छोटे से साधारण किसान के घर में पैदा हुआ और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के बड़े प्रदेश के मुखिया बनने का मुझे सौभाग्य मिला. मुझे पूरा भरोसा और उम्मीद है कि हम सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से राजस्थान में पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में आएगी.
किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस
सतीश पूनियां ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोगों में बड़ी भारी निराशा है, क्योंकि जनता देशभर में इनकी पतंग काटती जा रही है. 50 सालों तक कांग्रेस ने सत्ता के मजे लिए मगर किसान और जवान के लिए आज तक कुछ नहीं किया. आज भी कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का षड्यंत्र कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी.