जम्मू-कश्मीर में पकड़ा खूंखार आतंकवादी लश्कर-ए-मुस्तफा का सरगना हिदायतुल्ला मलिक: जम्मू-कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के सरगना हिदायतुल्ला मलिक को पुलिस ने जम्मू से किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का है हिस्सा, जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन कर पकड़ा इस खूंखार आतंकवादी को, शोपियां के रहने वाले हिदायतुल्ला मलिक को जम्मू के कुंजवानी इलाके से किया गया गिरफ्तार, शुरुआती पूछताछ में पता चला कि जम्मू में आतंकी हमले की रची जा रही थी साजिश, हिदायतुल्ला के कब्जे से एक पिस्टल और ग्रेनेड किया गया है बरामद, गिरफ्तारी से पहले मलिक ने किया पुलिस टीम पर हमले का प्रयास भी

Hidyatulla 1612614728
Hidyatulla 1612614728
Google search engine

Leave a Reply