नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, लोक सभा में आज बेनीवाल ने नियम 377 के तहत राजस्थान के पाली, जोधपुर व बालोतरा जिले में कपड़ों सहित अन्य फैक्ट्रियों के दूषित तथा कैमिकल युक्त जल के प्रवाह से दर्जनों गांवों में बंजर हो रही कृषि भूमि,मानव तथा पशुधन स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत असर से जुड़े मामले की तरफ सरकार का किया ध्यान आकर्षित, बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि NGT के निर्देशों के बाद स्थानीय शासन -प्रशासन गंभीर नहीं है और बांडी, जोजरी तथा लूणी नदी के अस्तित्व पर संकट उत्पन हो गया, मैंने केंद्र की विशेष टीम भेजकर ऐसी फैक्ट्रियों को सीज करने व इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई, प्रेस नोट में सांसद बेनीवाल ने कहा- मैं वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री जी का ध्यान राजस्थान के पाली, जोधपुर व बालोतरा जिले में फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त जल व सीवरेज के दूषित पानी को बांडी, जोजरी व लूणी नदी में प्रवाहित करने से दर्जनों गांवो में बंजर हो रही कृषि भूमि, मानव तथा पशुधन के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए अवगत करवाना चाहता हूँ कि स्थानीय शासन प्रशासन से लेकर राज्य के प्रदूषण बोर्ड तक यह मामला संज्ञान में होने तथा एनजीटी के निर्देशों के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है, कपड़ों सहित अन्य फैक्ट्रियो के केमिकल युक्त जल को इन नदियों में प्रवाहित करने से आस-पास रहने वाली आबादी को बदबू व बीमारी के मध्य रहना पड़ रहा है, मेरा निवेदन है कि तत्काल केंद्र की विशेष टीम भेजकर वस्तुस्थिति की सही जानकारी तलब की जाये तथा नदियों को दूषित करने वाले फैक्ट्रियो को सीज किया जाये और एक ठोस कार्य योजना बनाई जाये ताकि नदियों में किसी भी प्रकार का केमिकल युक्त जल प्रवाह नहीं हो ताकि कृषि भूमि के साथ यहाँ रहने वाले लाखो लोगों के जीवन का संरक्षण हो सके और राजस्थान की इन महत्पूर्ण नदियों का अस्तित्व बचा रहे