छात्र आंदोलन स्थल से हार्दिक पटेल को धक्के मारकर निकाला

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. गैर सचिवालय कर्मचारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधीनगर में आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को छात्रों ने धक्के मारकर स्थल से निकाल दिया. आंदोलन में हजारों छात्र दो दिनों से गांधीनगर में जमे हैं. छात्र परीक्षा रद्द करने और पुन: आयोजित करने को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके इस प्रस्ताव को नकार दिया जिससे छात्रों में गुस्सा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि इस बारे में हम किसी तरह की कोई राजनीति नहीं चाहते. बता दें, गुजरात सेवा भर्ती मंडल की ओर से गेर सचिवालय कर्मचारियों के तीन हजार पदों के लिए 19 नवंबर को परीक्षा का अयोजन किया गया था. परीक्षा में साबरकांठा, मेहसाणा, गीर, सोमनाथ और पालनपुर सहित पांच जिलों में पेपरलीक होने व नकल की शिकायतें मिली थी.

Leave a Reply