बिहार में जेडीयू और बीजेपी के भीतर तकरार लगातार जारी है. अब ताजा विवाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान से जुड़ा है. पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने आज यूएन रिपोर्ट के हवाले से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ट्वीट किया. गिरिराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बढ़ती जनसंख्या और उसके अनुपात में घटते संसाधन को कैसे झेल पाएगा हिंदुस्तान? जनसंख्या विस्फोट हर दृष्टिकोण से हिंदुस्तान के लिए खतरनाक है.’
बढ़ती जनसंख्या और उसके अनुपात में घटते संसाधन को कैसे झेल पाएगा हिंदुस्तान ??
जनसंख्या विस्फोट हर दृष्टिकोण से हिंदुस्तान के लिए खतरनाक।
भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- UN रिपोर्ट https://t.co/qQLvHtovrP
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 18, 2019
दरअसल यूएन की रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ कर सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. गिरिराज के ट्वीट के बाद जेडीयू उनपर हमलावर हो गई. जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा, ‘देश की 130 करोड़ जनता ने NDA को विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट किया हैं. जनसंख्या वृद्धि वास्तव में एक समस्या है और इसका ध्यान सबको है. सरकार की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए लेकिन गिरिराजजी. आपको केंद्र सरकार में जिस विभाग की जिम्मेदारी मिली है, उसकी चिंता करनी चाहिए.’
देश की 130 करोड़ जनता ने NDA को विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट किया।जनसंख्या वृद्धि वास्तव में एक समस्या है और इसका ध्यान सबको है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए लेकिन गिरिराज जी आपको केंद्र सरकार में जिस विभाग की जिम्मेवारी मिली है उसकी चिंता करनी चाहिए https://t.co/EDcfoXWCWP
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 18, 2019
बता दें, गिरिराज सिंह के बयान के कारण पहले भी बीजेपी और जेडीयू के मध्य तनातनी हो गई थी. अभी कुछ समय पूर्व गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाए थे. इसके बाद जेडीयू ने उन्हें संभलकर बयान देने की सलाह दी थी. हालांकि इस मामले में गिरिराज सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फटकार लगा चुके हैं.