Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि साढे़ तीन प्रदेशों में ही कांग्रेस की सरकार है और जो राशन-पानी बचा है वो इसका राजस्थान में है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की रसोई राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की सरकार से चलती है. बीजेपी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए पूनियां ने कहा कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनने की जो धारणा है उसको हम बंद करेंगे और कड़ा परिश्रम कर प्रदेश में हर बार भाजपा की सरकार बनाएंगे.
बीजेपी नेता जितेन्द्र शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाने पर सोमवार को जयपुर देहात उत्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा एवं. विधायक वासुदेव देवनानी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि लगभग 2.41 करोड़ मतदाताओं वाले 21 जिला परिषदों में हुए चुनावों में से 14 में भाजपा का बोर्ड बना है, ये राजस्थान के इतिहास में पहली बार है कि विपक्ष में रहते हुए पंचायतीराज चुनाव में भाजपा ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस सरकार के कुशासन से परेशान जनता ने जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस सरकार को नकार दिया.
यह भी पढ़ें: अगर खाचरियावास सिविल लाइंस में उपचुनाव कराएं तो मैं भी आमेर के लिए हूं तैयार- पूनियां का पलटवार
सतीश पूनियां ने कहा कि 50 नगर पालिका के चुनावों में से 32 में निर्दलीयों को बढ़त मिली, जब गहलोत की इतनी ही लोकप्रियता थी तो फिर कांग्रेस को इन चुनावों में बढ़त क्यों नहीं मिली. पूनियां ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे काम करने के दौरान एक अच्छी टीम के साथ-साथ अच्छे कार्यकर्ताओं का साथ एवं सहयोग मिला, हर संघर्ष एवं हर रात के बाद एक सुनहरी सुबह होती है, इसकी शुरूआत हम लोग जयपुर देहात उत्तर से करेंगे और आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसी दृढ़संकल्प के साथ कार्य करते हुए भाजपा को सदैव के लिए अभेद्य एवं अजेय बनाने का काम करेंगे.
गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश में किसान सम्पूर्ण कर्जामाफी का इंतजार कर रहे हैं, युवा भर्तियों का और संविदाकर्मी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन विषयों के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. पूनियां ने कहा कि भाजपा पर मुख्यमंत्री गहलोत सरकार गिराने की साजिश के झूठे आरोप लगाते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि इनकी सरकार के अन्दर विग्रह और झगड़ा है, जिसके बोझ से ये सरकार खुद ही गिर जायेगी. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सहित इनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं. ये लोग राजनीतिक आचरण भी भूल गये हैं. मैं यह कहता हूँ कि यही घोड़े और यही मैदान है, यदि कूवत है तो मध्यावधि चुनाव करा लो, राजस्थान की जनता फैसला कर देगी.