देर रात 1.30 बजे हुई ब्यूरोक्रेसी की बड़ी सर्जरी-3 कलेक्टर, 14 SP बदले, दिल्ली से लौटे सुधांश पंत बने जलदाय विभाग के एसीएस: गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात 1:30 बजे 21 आईएएस, 56 आईपीएस व 28 आईएफएस समेत कुल 105 अफसरों के किए तबादले, इसमें 3 कलेक्टर, 5 रेंज आईजी और 14 जिलों के एसपी हैं शामिल, चूरू व बारां में कलेक्टर व एसपी दोनों बदले गए तो केंद्र से लौट पोस्टिंग का इंतजार कर रहे सीनियर आईएएस सुधांश पंत को दी गई एसीएस जलदाय और भूजल विभाग की कमान, वहीं जयपुर ग्रेटर नगर निगम निगम से दिनेश यादव को हटाकर यज्ञमित्र सिंह देव को लगाया आयुक्त