कभी सचिन पायलट की तारीफ में कशीदे पढ़ने वाले राजेन्द्र राठौड़ संघ को लेकर दिए बयान पर भड़के: कांग्रेस के धरने के दौरान सचिन पायलट ने साधा था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना, पायलट ने कहा- ‘यह जो नेकर पहनकर नागपुर से भाषण करते हैं वो राष्ट्रवाद नहीं है बल्कि किसान के साथ खड़ा होना ही सच्चा राष्ट्रवाद है,’ अब पायलट के बयान पर भड़के बीजेपी के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौड़, कहा- आरएसएस है दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी और स्वयंसेवी संगठन, ओछे तरीके से RSS पर पायलट द्वारा निशाना साधना बेहद शर्मनाक, इस तरह मर्यादाहीन राजनीति कर रहे हैं पायलट, लव ज़िहाद नासूर है समाज के लिए,’ राजेन्द्र राठौड़ हमेशा करते रहे हैं सचिन पायलट की तारीफ, 6 साल तक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में किए गए पायलट के कामों की तारीफ
RELATED ARTICLES