शर्मनाक: मर्यादा को ताक में रख बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी को दी ‘ह*मी’ की गाली

वह राम की धरती पर एक ह*मी (नाजायज संतान) की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं? जय श्री राम बोलने से ममता को काफी दिक्कत क्यों होती है? हम सत्‍ता में आएंगे तो अपने कार्यकर्ताओं की मौत का बदला भी लेंगे- दिलीप घोष

Dilip Ghosh Ne Di CM Mamta Banerjee Ko gali
Dilip Ghosh Ne Di CM Mamta Banerjee Ko gali

Politalks.News/WestBengal. पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और टीएमसी के नेताओं के बीच जुबानी हमले तीखे होते जा रहे हैं. इसी जुबानी जंग के बीच बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शब्दों की सीमा ही लांघ गए. दिलीप घोष ने सारी मान-मर्यादा को ताक में रखकर एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर दिया. शब्द इतना गंदा है कि पॉलिटॉक्स न्यूज़ उस शब्द को प्रकाशित नहीं कर सकता.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह राम की धरती पर एक ह*मी (नाजायज संतान) की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं? बीजेपी नेता घोष ने आगे कहा कि, ‘जय श्री राम बोलने से ममता दीदी को काफी दिक्कत क्यों होती है? दिलीप घोष ने यह बात शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष बंगाल के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान ममता सरकार पर आक्रामक अंदाज में बोलने के चक्कर में दिलीप घोष के बिगड़े बोल बाहर आ गए. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘आखिर ममता बनर्जी के खून में ऐसा क्‍या है, जो कि वह जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं. भगवान राम के देश में ही ऐसा व्‍यवहार क्‍यों किया जा रहा है.’ यही नहीं दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत का बदला लेने की बात भी कही और सीएम ममता बनर्जी को इशारों इशारों में धमकी भी दे दी. घोष ने कहा कि, ‘ममता बनर्जी कहती हैं- बदला नहीं, बदल दो, लेकिन हम कहते हैं जब हम सत्‍ता में आएंगे तो अपने कार्यकर्ताओं की मौत का बदला भी लेंगे.’

यह भी पढ़ें: बीजेपी के ‘हिंदुत्व’ की काट में ममता का ‘बंगाली गौरव’ और ‘बाहरी लोगों की पार्टी’ वाला दांव होगा सफल!

आपको बता दें, बंगाल के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का यह पहला विवादित बयान नहीं है, इससे पहले भी वह अपने संबोधन में विवादित बयान देते आए है. हाल ही में दिलीप घोष ने कहा था कि, ‘ममता राज में आतंकवादी गुट सक्रिय हो गए हैं, जो पश्चिम बंगाल को वेस्ट बंगाल बनाना चाहते हैं.’ उनके इस विवाद पर भी काफी विवाद हुआ था.

गौरतलब है कि ‘जय श्री राम‘ के नारे को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच पहले भी पश्चिम बंगाल में विवाद हो चुका है. सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर इसे राजनीतिक रूप देने का भी आरोप लगाया था. वहीं 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटी बीजेपी ने बंगाल में 200 सीटें जितने का लक्ष्य रखा है . इसके लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता बंगाल का दौरा कर रहे हैं.

Leave a Reply