झारखंड में पहले चरण का थमा चुनावी शोर, कल पड़ेंगे 13 सीटों पर वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार थम गया है. शनिवार (30 नवंबर) को वोट डालते जाएंगे.

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार थम गया है. शनिवार (30 नवंबर) को वोट डालते जाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी दलों और उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन में पूरा जोर लगाया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी पहले चरण के चुनावी प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को चतरा और गढ़वा में एक-एक जनसभाएं की. यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर धावा बोला. अन्य दलों और प्रत्याशियों ने भी अपनी अलग अलग जनसभाओं में वोटर्स की रिझाने की कोशिश की. तीन बजते ही उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेन में लग गए.

बता दें, झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर पोलिंग पार्टियां गुरुवार को ही सुदूर व संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर से पहुंचाई गई. 1269 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. शेष क्रेंद्रों पर शुक्रवार शाम तक पार्टियां पहुंच जाएंगी. पहले चरण के चुनावों में 13 सीटों पर कुल 189 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: हमने नक्सलियों को जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ दिया-अमित शाह

पहले चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, हुसैनाबाद और भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोट 7 दिसम्बर को डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए वोट 12 दिसम्बर को डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए वोट 16 दिसम्बर को डाले जाएंगे. चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण के चुनाव के लिए वोट 20 दिसम्बर को डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा.

Leave a Reply