सीएम गहलोत ने सदन में क्यों कहा ‘मोदी है तो मुमकिन है’

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान विधानसभा के विशेष दो दिवसीय सत्र में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी उच्च जगह पर आरएसएस बैकग्राउंड वाले बैठे, देश में केवल आरएसएस का राज, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ देश की भविष्य की सोच, मोदी को देश से मांगनी चाहिए माफी, आरएसएस को राजनीति दल और सरकार में बदल जाना चाहिए, खुलकर मैदान में आ जाए, कांग्रेस मुकाबला करेंगे, संविधान को मान नहीं रहे लेकिन चुनाव के लिए मानना पड़ रहा है, मोदीजी ने दिया ’70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ केवल 6 साल में किया: गहलोत

Leave a Reply