Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में मतदान के लिए चुनावी रणभेरी बज चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 20 जिलों के 90 निकायों के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे रखा गया है. 31 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 20 जिलों में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.
निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे. नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपने आवेदन 19 जनवरी 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी.
यह भी पढ़ें:कड़ाके की ठंड व बारिश के बीच RLP का धरना जारी, बेनीवाल ने की किसानों को आर्थिक मदद की मांग
आयुक्त पीएस मेहरा के मुताबिक निकाय अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी और नामांकन पत्र 2 फरवरी को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.
निर्वाचन आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 90 नगरीय निकायों के लिए कुल 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख 40 हजार 565 महिला और 62 अन्य मतदाता हैं. इस चुनाव में 6 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां 30,000 कार्मिक इन चुनावों को संपादित करवाएंगे.
आपको बता दें, प्रदेश के 20 जिलों में 90 निकायों में चुनाव होने हैं, इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में चुनाव होंगे.