हनुमान बेनीवाल ने की राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह से अपील- अन्नदाता को राहत करें प्रदान

हाड़ कंपा देने वाली ठंड और जबरदस्त बारिश के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 11वें दिन भी जारी रहा पड़ाव, बेनीवाल ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी-शाह, और पीएमओ कार्यालय तक को ट्वीट कर किसानों के लिए अपील की, वहीं पार्टी सदस्यों का आज भी जारी रहा क्रमिक अनशन

बेनीवाल ने की राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह से अपील
बेनीवाल ने की राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह से अपील

Politalks.News/Rajasthan. देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और जबरदस्त बारिश के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पड़ाव लगातार 11वें दिन भी जारी रहा. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से केंद्र को निर्देशित करने की अपील के साथ एक ट्वीट किया. सांसद बेनीवाल ने लिखा कि, “माननीय राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी देश का अन्नदाता सड़को पर आंदोलित है, केंद्र सरकार द्वारा लाये गए 3 कृषि बिलो की वापसी व MSP को लेकर किसानों की जो मांग है वो जायज है, आप केंद्र को निर्देशित कर अन्नदाताओं को राहत प्रदान करे.”

यही नहीं रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आज फिर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “श्री नरेन्द्र मोदी, श्री अमित शाह राजस्थान व देश में कोरोना का नया स्ट्रेन भी आ गया और साथ ही कड़ाके की ठंड तथा बारिश के मौसम में अन्नदाता सड़क पर आंदोलित हैं, जिसमे अब तक 50 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहादत दे चुके हैं, मेरी अपील है कि जल्द से जल्द किसानों की मांगे मानकर देश के अन्नदाता को राहत प्रदान करे.”

यह भी पढ़ें:कड़ाके की ठंड व बारिश के बीच RLP का धरना जारी, बेनीवाल ने की किसानों को आर्थिक मदद की मांग

इसके साथ सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अलग से एक ट्वीट किया. सांसद बेनीवाल ने पीएमओ को लिखा कि, “कोरोना के नए स्ट्रेन, सर्दी आदि को देखते हुए आंदोलित अन्नदाताओं की मांग पर जल्द से जल्द समाधान निकालकर किसानों को न्याय प्रदान करने की जरूरत है.” बेनीवाल ने लिखा कि, “मानव मात्र के स्वास्थ्य को प्रमुखता से ध्यान में रखना भी जरूरी है क्योंकि आंदोलन में 50 से अधिक किसान अब तक शहादत दे चुके हैं.”

आपको बता दें, आरएलपी के मुखिया और सांसद हनुमान बेनीवाल ने पहले ही कह चुके हैं कि आरएलपी के विधायकों के नेतृत्व में 8 जनवरी तक पार्टी का पड़ाव जारी रहेगा और आन्दोलन की आगामी रणनीति पर अब 8 तारीख को केन्द्र और सरकार के बीच होने वाली वार्ता के बाद निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है की शाहजहांपुर बोर्डर पर पार्टी द्वारा जारी पड़ाव में आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, पार्टी के विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों समर्थंक भी मौजूद है. वहीं पार्टी के सदस्यों द्वारा आंदोलन के समर्थन में आज 11वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा.

Leave a Reply