सचिन पायलट के संघ और राष्ट्रवाद को लेकर दिए बयान पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के संघ को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान- राष्ट्रवाद हमारे हृदय में है और हमारे कार्यों से झलकता है, लेकिन सचिन पायलट वेशभूषा में ही अटके हैं, हालांकि एक परिवार से आगे न सोचने वाले कांग्रेसी नेता से और क्या उम्मीद की जा सकती है, भले वो राष्ट्र हो या राष्ट्रवाद, उनके दिए गए कथन हमेशा की तरह ही होते हैं व्यर्थ,’ दरअसल, रविवार को हुए कांग्रेस के धरने के दौरान सचिन पायलट ने साधा था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना, पायलट ने कहा- ‘यह जो नेकर पहनकर नागपुर से भाषण करते हैं वो राष्ट्रवाद नहीं है बल्कि किसान के साथ खड़ा होना ही सच्चा राष्ट्रवाद है,’ संघ को लेकर दिए इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं पायलट

Img 20210105 Wa0229
Img 20210105 Wa0229

Leave a Reply