बिहार में 29 अप्रेल के मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के बूथ नं 339 और 340 पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत आई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इन बूथों पर तैनात 20 मतदान कर्मियों को निलंबित कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने बताया कि दोनों बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
निर्वाचन आयोग की कार्रवाई में दोनों मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी, पेट्रोलिंग पार्टी, मतदान अधिकारियों, मतदान कर्मियों, सेक्टर अधिकारी और उनके साथ चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और माइक्रो आव्जर्वर शामिल हैं. इनमें से 3-4 को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं. इन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के साथ आपराधिक मुकदमें भी चलेंगे.
बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प देखने को मिल रहा है. बता दें कि राजद, कांग्रेस, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा, प्रवीण सहनी की विकासशील इंसान पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जिसे महागठबंधन नाम दिया गया है. बीजेपी के साथ इस बार जदयू और लोजपा चुनाव लड़ रही है.