देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान चल रहा है. बीते चार चरणों की तरह इस पांचवें चरण में भी बंगाल में चुनावी हिंसा देखने को मिली. नादिया जिले में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान देशी बम फेंके जाने की खबरें आ रही हैं. इस झड़प के दौरान एक कार्यकर्ता के घायल हुआ है. जिसके बाद से ही यहां भारी तनाव का माहौल है. जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इलाके में भारी जाब्ते की तैनाती की गई है.
वहीं हुगली में बीजेपी प्रत्याशी लॉकेल चॅटर्जी की कार पर पत्थरों से हमला किया गया है. जिससे उनकी गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लॉकेल चटर्जी इस हमले में बाल-बाल बची हैं. इस हमले का आरोप उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है. हमले के बाद यहां खासा बवाल देखने को मिला. स्थिति ये हो गई कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा उन्हें खदेड़ा गया.
इसके अलावा सुबह बैरकपुर से भी मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आईं थी. जिसके बाद बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने चुनाव आयोग से बैरकपुर चुनाव दोबारा कराने तक की मांग की है. जावड़ेकर ने ममता पर सरकारी मशीनरी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. साथ ही जावड़ेकर ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग तक के आरोप लगाए.
पश्चिमी बंगाल के अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे मतदान के दौरान हंगामे के समाचार मिले हैं. यहां मतदान केंद्र पर दो बार ग्रेनेड से हमला किया गया. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नही है. वहीं ईवीएम भी पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है.
साथ ही बिहार के सारण से भी मतदान के दौरान हिंसक झड़प की खबरें आई है. यहां पथराव कर वोट डालने जा रहे मतदाताओं को रोकने की कोशिश की गई. जिसके बाद दो गुटो में झड़प हो गई. सुबह इसी लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम के साथ तोड़फोड़ की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया.