पॉलिटॉक्स न्यूज. अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. करीना कपूर खान, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा समेत कई स्टार्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर हैशटैग यूज कर अश्वेतों के आंदोलन का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) ने सेलेब्स पर तंज कसते हुए रंगभेद का विरोध किया है. उन्होंने कहा जो इस बारे में आवाज उठा रहे हैं, उन्हें पहले अपने देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने सेलिब्रिटीज द्वारा किए जाने वाले फेयरनेस क्रीम एंडोर्समेंट्स पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले अभिनेत्री कंगना रानोत भी इसी तरह बी टाउन सेलेब्स की बोलती बंद करा चुकी है.
एक पोस्ट के जरिए अभय ने सेलेब्स से पूछा कि क्या वे फेयरनेस क्रीम्स का एंडोर्समेंट (समर्थन) अब बंद कर देंगे? सेलेब्स पर सवाल उठाने के साथ ही अभय ने काफी लंबा पोस्ट शेयर कर भारत में फेयरनेस क्रीम्स की खरीददारी और बिक्री का पूरा ब्यौरा सामने रखा है. इसके अलावा उन्होंने फेयरनेस क्रीम्स के नाम और उन साइट्स का नाम भी मेंशन किया है जिस पर ये बेची जाती हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में हिंसक आंदोलन जारी, डोनाल्ड ट्रंप ने दी सड़कों पर सेना की तैनाती की धमकी
अभय ने लिखा, ‘भारत में फेयरनेस क्रीम्स की उत्पत्ति कुछ सालों में हुई है, पहले फेयरनेस क्रीम्स और अब स्किन ब्राइटनिंग या स्किन वाइटनिंग जैसे क्रीम्स तक. अब तो बहुत से ब्रांड्स फेयरनेस क्रीम्स जैसे नाम से जुड़ना नहीं चाहते, तो क्या अब हम एचडी ग्लो, व्हाइट ब्यूटी, व्हाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस जैसे ब्रांड्स बेचेंगे. इतने सालों में इन कंपनीज ने पुरुषों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है जो अब फेयर एंड हैंडसम बनना चाहते हैं.’
इससे पहले अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड मामले पर अभय ने एक फोटो शेयर कर लोगों का ध्यान भारत में प्रवासी मजदूरों के हालातों की ओर खींचा था. उन्होंने तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था – अप्रवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी भी मायने रखती हैं. शायद अब इसका समय भी आ गया है? अब चूंकि कई सेलेब्स और मिडिल क्लास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपनी राय रख रहा है, वे शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है?
इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस बारे में सवाल उठाया था. कंगना ने पालघर साधुओं की लिंचिंग के मामले का हवाला देते हुए पूछा है कि आखिर ये सब लोग उस समय चुप क्यों थे? एक इंटरव्यू में कंगना ने इस मामले में हैरानी जताते हुए कहा कि #blacklivesmatter अभियान में जिस तरह से बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया आ रही है. मुमकिन है ये सब आजादी से पहले की गुलाम सोच वाले जीन के कारण हो. कंपनी ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों को शर्म आनी चाहिए कि पालघर का किस्सा जो महाराष्ट्र का ही था, जहां पूरा बॉलीवुड का कुनबा रहता है, उस बारे में किसी ने बात नहीं की और न ही एक शब्द बोला.
बॉलीवुड एक्ट्रस ने कहा कि शायद साधू या आदिवासी लोग बॉलीवुड वालों और उनके फैंस के लिए ज्यादा फैंसी नहीं हैं इसलिए वो उनकी ओर ध्यान नहीं देते होंगे.
बता दें, अप्रैल 16, 2020 के देर रात को महाराष्ट्र के पालघर के दहानु तालुका के एक आदिवासी बहुल गडचिंचले गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा जूना अखाड़ें के दो संतों और उनके ड्राइवर की पुलिस के सामने ही बड़ी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर बी टाउन सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब अमेरिका में अश्वेत की हत्या पर बढ़ चढ़कर संवेदना दिखा रहे हैं. ऐसे में कंगना और अभय देओल जैसे मुखर लोगों ने सेलेब्स को असली चेहरा दिखाने का प्रयास किया है.