Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरसभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए करें कोई एक इनोवेटिव काम:...

सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए करें कोई एक इनोवेटिव काम: मोदी

Google search engineGoogle search engine

आज दिल्ली में हुई संसदीय दल की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के बीजेपी सांसद शामिल हुए. सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कोई एक इनोवेटिव काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सांसदों को राजनीति से हटकर भी काम करना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि वे अपने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय जनता की समस्याओं को जानें और उसके बारे में बात करें. उन्होंने सांसदों और मंत्रियों को सदन की कार्यवाही में उपस्थिति रहने को भी कहा.

पीएम मोदी ने कहा कि सांसद राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों पर भी ध्यान दें. उन्हें अपने क्षेत्र में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताना चाहिए. जानवरों की बीमारियों पर भी काम करें. साथ ही टीबी, कोढ़ जैसी बीमारियों पर भी काम करें.

उन्होंने देश के जल संकट के लिए भी सांसदों को काम करते रहने को कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोस्टर ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके बारे में उसी दिन शाम तक मुझे बताया जाए.

बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन समेत कई नेता मौजूद रहे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img