पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज शाम तक ऐलान कर दिया जाएगा. इस संबंध में चुनाव आयोग शाम 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें चुनाव की तारीख बताई जाएगी. संभवत: सभी 70 सीटों पर एक चरण में चुनाव कराया जाएगा. चुनाव फरवरी के पहले सप्ताह में कराए जाने की उम्मीद है. तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगी.
दिल्ली के स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में दिल्ली के विधानसभा चुनाव 15 फरवरी से पहले कराए जा सकते हैं. 16 दिसम्बर तक जारी मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में करीब 1.47 करोड़ (1,46,92,136) मतदाता पंजीकृत हैं. हालांकि इसके बाद भी कई लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा जाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया! मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर अप्रैल में होगा घमासान
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने सत्ता को बचाए रखने की चुनौती है. केजरीवाल अपने पांच साल के कामकाज और केवल स्थाई मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है. वहीं बीजेपी 21 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है और एक बार फिर राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर दिल्ली जीतने की हरसंभव कोशिश में जुटी है. आम आदमी पार्टी का नेतृत्व अरविंद केजरीवाल, वहीं पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवाड़ी बीजेपी का नेतृत्व कर रहे हैं. पूर्व सीएम शीला दीक्षित के कराए गए विकास को सामने रख कांग्रेस भी जंगी मैदान में है.
पिछली बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था. तीन सीटों पर बीजेपी के विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला. कुछ कंपनियों के सर्वे के हालिया सर्वे के मुताबिक वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पलड़ा अन्य दोनों पार्टियों के मुकाबले भारी पड़ रहा है लेकिन नागरिकता संशोधन कानून और कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे मुद्दों पर बीजेपी जीत का दावा ठोक रही है. वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई साख बचाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में टूटेगा अरविंद केजरीवाल का तिलिस्म या फिर इतिहास रचेगा झाडू के सर’ताज’!