कांग्रेस का महाशक्ति प्रदर्शन आज, ‘भारत बचाओ’ रैली राहुल को दुबारा प्रोजेक्ट करने की होगी शुरुआत तो प्रियंका का दिखेगा यूपी इफ़ेक्ट

रैली को लेकर कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी. अहमद पटेल, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे ने शुक्रवार को रामलीला मैदान का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया, रैली स्थल पर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के बड़े कट आउट लगाए गए है

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्या और हाल ही में कानून बने नागरिकता संशोधन बिल (CAB) जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ‘ रैली का आयोजन कर रही है. (Project Rahul Again) इस रैली को सफल बनाने के लिए देश भर से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस की इस ‘भारत बचाओ’ रैली को लेकर कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभा स्थल को कांग्रेस के झंडे और पोस्टरों से पाट दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी महासचिव प्रियंका गांधी समते कई नेताओं के बड़े बड़े पोस्टर और कटआउट लगाए गए हैं. रैली दोपहर करीब 12 बजे से शुरू होगी. (Project Rahul Again) इस रैली को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे. पार्टी के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस वर्किग कमेटी के सभी सदस्य बस में बैठकर करीब 11.15 बजे रामलीला मैदान जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘भारत बचाओ’ रैली में दिल्ली जाने वाले वाहनों को राजमार्गों पर नहीं देना होगा टोल, कांग्रेस की झंडी लगे वाहनों के लिए टोल फ्री

कांग्रेस पार्टी की ओर से रैली के लिए तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेता बैठेंगे. वहीं मुख्य मंच के दाहिने और बाएं तरफ सीडब्ल्यूसी के सदस्य, मुख्यमंत्री, पार्टी महासचिव, प्रभारी समेत दूसरे महत्वपूर्ण नेता बैठेंगे. कार्यक्रम के लिए बने मंच पर किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई गई है. हालांकि, रामलीला मैदान में राहुल गांधी का विशाल कटआउट लगाया गया है. इसके अलावा सोनिया, राहुल और प्रियंका का एक साथ छोटा कटआउट अलग से भी लगा है.

पार्टी के वरिष्ठ रणनीतिकार अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को रामलीला मैदान का दौरा किया और आज होने वाली ‘भारत बचाओ रैली’ की समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया. (Project Rahul Again)

लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद दोबारा खड़ा होने की कवायद में जुटी कांग्रेस के लिए यह रैली बहुत मायने रखती है. इस रैली में प्रियंका गांधी का राजनीतिक इफेक्ट भी नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश की कमान जब से प्रियंका गांधी को मिली है, तब से सूबे में कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करती नजर आ रही है. ऐसे में चर्चा जोरों पर है दिल्ली के रामलीला मैदान में आज होने वाली रैली में प्रियंका गांधी का सियासी असर भी दिखेगा क्योंकि रैली को सफल बनाने के लिए उन्होंने लखनऊ में तीन दिन रुककर रूप रेखा बनाई है. इसके बाद माना जा रहा है कि रैली की भीड़ में उत्तर प्रदेश की भागीदारी बड़ी होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘रेप इन इंडिया’ पर बीजेपी के बवाल पर राहुल गांधी ने मोदी का ‘रेप कैपिटल’ वाला वीडियो वायरल कर दिया जवाब

उधर सूत्रों की मानें तो इस रैली के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की कोशिश राहुल गांधी को एक बार फिर से प्रोजेक्ट करने और उनके लिए माहौल तैयार करने की है. (Project Rahul Again) गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. रैली के आयोजन से जुड़े कांग्रेस पार्टी के नेता के मुताबिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राहुल गांधी का मास्क लगाए दिखेंगे. यूथ कांग्रेस रैली में पूरी तरह से राहुल गांधी का समर्थन करते दिखेंगी. कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर, पोस्टर, झंडे होंगे, जो पार्टी नेतृत्व के लिए राहुल के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.

Leave a Reply