Politalks.News/UttarpradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चुनावी रण में जंग और भी तेज हो चली है. सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. कांग्रेस (Congress) पार्टी की अगर बात करें तो वह प्रदेश की आधी आबादी और युवाओं को साधने की जुगत में लगी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले अपनी पार्टी का घोषणा पत्र प्रदेश की जनता के सामने रखा. वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय से ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ (Bharti Vidhan) जारी किया. इससे पहले 8 दिसंबर को प्रियंका गांधी ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक अलग से घोषणा पत्र ‘शक्ति विधान’ (Shakti Vidhan) जारी किया था.
आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने युवाओं पर फोकस किया और नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के लिए आठ सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने इस ‘युवा घोषणा पत्र’ में ‘भर्ती विधान’ का नारा दिया. कांग्रेस द्वारा जारी किये गए इस घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर पार्टी प्रदेश के युवाओं को 20 लाख रोजगार दिलाएगी इसमें से 8 लाख रोजगार के अवसर महिलाओं को मिलेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘प्रदेश में खाली संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा भी फ्री होगी.
यह भी पढ़े: मैं केजरीवाल को माफ़ी देकर छोड़ने वाला नहीं, कराऊंगा मानहानि का मुकदमा दर्ज- आप सुप्रीमो पर चन्नी’वार’
इस दौरान प्रियंका गांधी से जब ये सवाल पूछा गया कि आगामी चुनाव में अगर किसी दल को समर्थन देने की स्थिति बनी तो वह किस पार्टी को समर्थन देगी? तो प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘हम उन्हीं को समर्थन देंगे जो हमारे घोषणाओं को लागू करेंगे.’ वहीं आगामी विधनसभा चुनाव लड़ने और प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से चेहरा कौन होगा वाला सवाल जब प्रियंका गांधी से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही सधे हुए अंदाज में कहा कि, ‘क्या उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से आपको कोई और चेहरा दिखाई दे रहा है, नहीं दिखाई दे रहा है तो ये साफ़ है कि चेहरा कौन है.’
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, ‘हम प्रदेश के युवाओं को रोजगार कैसे और किस प्रकार से दिलाएंगे, यह सब हमने इस मेनिफेस्टो में लिखा है. इस मेनिफेस्टो को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर के युवाओं के साथ बात की है और जो उनके विचार है वह हमने इस मेनिफेस्टो में डाले हैं.’ राहुल ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोज़गार खोते हैं. भाजपा के पिछले 5 सालों शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोज़गार खोया है.’
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: आप की ‘झूठी-सच्ची’ रायशुमारी में सिद्धू को कमतर दिखा केजरीवाल ने मारा पंच
कांग्रेस द्वारा जारी किये गए ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ के मुख्य अंश निम्न प्रकार हैं:-
- परीक्षार्थियों के लिए बस, रेल यात्रा मुफ्त होगी.
- 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए.
- 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी.
- शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे.
- जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा. पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी.
- 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता.
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे.
- सीड स्टार्टअप फंड के लिए 5 हजार करोड़.
- जहां 100 से ज्यादा एक ही इंडस्ट्री की फैक्टरी है उसे क्लस्टर बनाया जाएगा.
- 20 लाख नौकरियों में 12 लाख रिक्त पद है. बाकी 8 लाख हम एंटरप्रेन्योरशिप, छोटे उद्योगों से जेनरेट करेंगे.