छोटे उद्योगों को गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, शास्ति और ब्याज के 8 करोड़ रुपये किए माफ: प्रदेश की गहलोत सरकार ने ऋण माफी योजना के तहत छोटे उद्योगों को दी बड़ी सौगात, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया- ऋण माफी योजना में 6 हजार 248 पात्र इकाइयों के वर्ष 2000 से बकाया ऋण (मूलधन शास्ति व ब्याज) का लगभग 8 करोड़ रुपए किए गए हैं माफ, प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऋण माफी की बजट में की गई थी घोषणा, इसके अनुसार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य के दस्तकारों, बुनकरों, कुटीर और लघु उद्योगों को जिला उद्योग केन्द्रों की ओर से वर्ष 2000 तक वितरित समस्त बकाया ऋण माफ करने की की गई थी घोषणा