तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस पहली बार 21 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 3.37 लाख नए केस, 488 मौतें: देश में शुक्रवार को मिले 3 लाख 37 हजार 704 नए कोरोना संक्रमित, इस दौरान 2.42 लाख लोग हुए ठीक, जबकि 482 लोगों की हुई मौत, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 9,550 की आई है कमी, इससे एक दिन पहले गुरुवार को मिले थे 3.47 लाख संक्रमित, तीसरी लहर में फिलहाल देश में 21.13 लाख एक्टिव केस, इधर राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तरा, एक दिन में कोरोना के मिले 16878 संक्रमित, जयपुर में एक दिन में मिले 4 हजार 35 नए केस

तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस पहली बार 21 लाख के पार
तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस पहली बार 21 लाख के पार

Leave a Reply