प्रोटोकॉल तोड़ चेन्नई में रोड शो करने उतरे अमित शाह, AIADMK के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

'मिशन तमिलनाडू' के दो दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, चेन्नई एयरपोर्ट में स्वागत करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, चुनावी एजेंडे पर करेंगे मंथन

Amit Shah In Tamilnadu
Amit Shah In Tamilnadu

Politalks.News/Tamilnadu/AmitShah. बिहार चुनाव से पूरी तरह निपटकर बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नजर दक्षिण राज्यों पर गढ़ी हुई है. इसी के तहत उन्होंने आज से ‘मिशन तमिलनाडू’ की शुरुआत की है. वे दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज शाम अमित शाह चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. जहां कोरोना संकट के चलते कुछ पाबंदियां लगाई गई थी लेकिन अमित शाह ने प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर चेन्नई में रोड शो करना शुरु कर दिया. हालांकि ये रोड शो ज्यादा लंबा नहीं था, बल्कि वहां पहुंचे हुए समर्थकों के लिए अभिवादन करने के लिए था.

दिल्ली से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद शाह की अगवानी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन और अन्य लोगों ने की. हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद शाह की कार अचानक रुकी और गृहमंत्री अमित शाह हवाई अड्डे के बाहर व्यस्त जीएसटी रोड पर भाजपा और अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं का अभिवादन करने के लिए पैदल चलने लगे. उन्होंने महानगर के लोगों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके लिए तमिलनाडु में होना बड़ी बात है. शाह ने इस प्यार और समर्थन के लिए चेन्नई को धन्यवाद कहा. अमित शाह का हवाई अड्डे से लेकर सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद अन्नाद्रमुक एवं भाजपा कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया.

इसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और AIADMK और बीजेपी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ने का एलान किया, साथ ही जीत का दावा भी किया. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि आप लोगों ने अपने 10 साल के कार्यकाल में राज्य को क्या दिया? मैं विनम्रता के साथ यह कह सकता हूं कि हम राज्य को जो कुछ भी दे रहे हैं यह राज्य का अधिकार था जिससे सूबे के लोग लंबे समय से वंचित थे.

यह भी पढ़ें: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से भी बड़ा खतरा बन गया है ‘भगवा दल’, तैयार रहें- भाकपा नेता दीपांकर भट्टाचार्य

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महान MGR और लोकनेत्री जयललिता के नेतृत्व में जिस तरह से तमिलनाडु ने विकास किया था, मुझे भरोसा है कि पलानीस्वामी जी के नेतृत्व में तमिलनाडु इसी रास्ते पर आगे बढ़कर देश का सबसे अच्छा राज्य बन सकता है. भारत के इतिहास में तमिल संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है, जिसने हमेशा विश्वभर में भारत को यश दिलाया है. सांस्कृतिक क्षेत्र, विज्ञान, कला, शिल्प शास्त्र या स्वतंत्रता का आंदोलन हो, तमिल संस्कृति के योगदान को कभी कोई भुला नहीं सकता.

गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर ​तमिलनाडू में हैं. यहां अगले साल 234 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में तमिलनाडू को एक बार फिर फतह करने के लिए अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. अमित शाह का सुपरस्टार र​जनीकांत से भी मिलने का प्रस्तावित कार्यक्रम है. रविवार को शाह ​तमिलनाडू प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों और कोर कमेटी को भी संबोधित करेंगे, साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात और चुनावी एजेंडे पर मंथन करेंगे.

गौरतलब है कि बीजेपी ने छह नवंबर से राज्य स्तर पर वेल यात्रा निकालने की कोशिश की थी, लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी. इसे लेकर भी अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की ‘वेल यात्रा’ को मजबूत करने के साथ विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी गृहमंत्री वर्तमान हालातों पर मंथन करेंगे.

Google search engine