लोकसभा चुनावों का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बयानबाजी और जुमले भी गति पकड़ते जा रहे हैं. आज का दिन भी कुछ इसी तरह बीता. वैसे तो पूरे दिनभर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का ‘ईद वाले बम’ बयान सुर्खियों में रहा लेकिन अमित शाह का सोनिया गांधी पर ‘बाटला हाउस’ बयान चर्चा में रहा. आजम खान के बेटे का जया प्रदा पर तंज भी खूब उछला. वरूण गांधी की मीठी चाय तो उनके बयान के बाद और मीठी हो गई.
‘सोनियाजी को आतंकवादियों की मौत पर रोना आया, शहादत पर नहीं’
अमित शाह, कोलकत्ता, पं.बंगाल से
बाटला हाउस का जब एनकाउंटर हुआ था, सोनियाजी को रोना आ गया था बाटला हाउस के आतंकवादियों के मरने पर. जबकि हमारा एक बहादूर पुलिस इंस्पेक्टर वहां शहीद हो गया. उसकी मृत्यु पर रोना नहीं आया. इस पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.
Amit Shah in Kolkata, West Bengal: Batla House ka jab encounter hua, Sonia Ji ko rona aa gaya Batla House ke aatankwadiyon ke marne par, jabki apna ek bahadur Police Inspector waha shaheed ho gaya, uske mrityu par rona nahi aaya, is par Congress ko jawab dena chahiye pic.twitter.com/fFMtLXeJqS
— ANI (@ANI) April 22, 2019
‘पाक ने भी परमाणु बम ईद के लिए नहीं रखे हैं’
– महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि भारत ने दिवाली के लिए परमाणु बम नहीं रखा है, तो यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने ईद के लिए भी अपने पास नहीं रखा है. मुफ्ती ने यह बयान पीएम के उस बयान पर निशाना साधते हुए कहा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा है, ‘भारत अब पाकिस्तान की न्यूक्लियर की धमकी से नहीं डरता है. हमने परमाणु बम को दिवाली के लिए नहीं रखा हुआ है.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं क्यों पर पीएम मोदी को अपने राजनीतिक प्रवचन को कम करना चाहिए.
If India hasn’t kept nuclear bomb for Diwali, it’s obvious Pakistan’s not kept theirs for Eid either. Don’t know why PM Modi must stoop so low & reduce political discourse to this.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 22, 2019
‘अली-बजरंगबली दोनों चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए’
– अब्दुल्हा आजम खान, सपा नेता
अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे, हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.
SP leader Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) in Rampur: Ali bhi humare, bajrangbali bhi humare. Humein Ali bhi chahiye, bajrangbali bhi chahiye lekin Anarkali nahi chahiye. (21.4.19) pic.twitter.com/geozRjwAej
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2019
‘क्या कुछ मुस्लिम चीनी पड़ने वाली है मेरी चाय में’
– वरुण गांधी, बीजेपी नेता
भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से उम्मीदवार वरुण गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने अपनी मां मेनका गांधी के उलट एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मुस्लिम मतदाता उन्हें वोट करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लेगगा. अगर उन्हें वोट नहीं भी करते हैं तो मुस्लिम समुदाय के लोग उनके पास काम मांगने जा सकते हैं, उन्हें इस बात में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मगर मेरी चाय में थोड़ी आपकी चीनी भी पड़ जाए तो मेरी चाय और मीठी हो जाएगी. गलत तो नहीं बोला मैंने कुछ. क्या कुछ मुस्लिम चीनी पड़ने वाली है मेरी चाय में.
‘चुनाव आयोग के निष्पक्षता से काम नहीं करने का जिम्मेदार केवल बीजेपी और मोदी हैं’
– मायावती, बीएसपी
अपने सोशल ट्वीटर हैंडल से बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि मीडिया की जबर्दस्त आलोचनाओं के बावजूद चुनाव आयोग अगर जनसंतोष के मुताबिक निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी चिन्ता की बात है व इस गिरावट के लिए असली जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी व पीएम श्री मोदी हैं जो गंभीर चुनावी आरोपों से घिरे हैं।
मीडिया की जबर्दस्त आलोचनाओं के बावजूद चुनाव आयोग अगर जनसंतोष के मुताबिक निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी चिन्ता की बात है व इस गिरावट के लिए असली जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी व पीएम श्री मोदी हैं जो गंभीर चुनावी आरोपों से घिरे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) April 22, 2019