होम ब्लॉग पेज 3190

औवेसी ने किया तीन तलाक बिल का विरोध

हरियाणा: योग करने के बाद मैट लूट कर ले गए लोग

PoliTalks news

आज विश्व योग दिवस है. 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान किया था. यह संयुक्त राष्ट्र के घोषित करने के बाद पांचवा योग दिवस है. आज योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में लगभग 40 हजार लोगों के साथ योग किया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में हुए योग कार्यक्रम में भाग लिया.

शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी योग किया. योग दिवस के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन जैसे ही योग कार्यक्रम समाप्त हुआ, कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. योग करने के लिए आए हुए लोग बिछाई गई योगा मैट को लेकर भागने लगे. कई लोग तो ऐसे रहे कि दस-दस योगा मैट को अपने साथ ले गए. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों पर पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ा.

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग के भ्रष्ट अफसरों पर बड़ी कार्रवाई

मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश किया तीन तलाक के खिलाफ विधेयक

लोकसभा में आज तीन तलाक को गैर-कानूनी ठहराने वाला विधेयक पेश किया गया. सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बिल को संसद में पेश किया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विरोध के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मत विभाजन कराया गया. बिल पेश करने के समर्थन में 186 जबकि विरोध में 74 वोट पड़े.

एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असुद्दीन ओवेसी ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि अगर कोई आदमी गिरफ्तार हो जाता है तो वह जेल से भत्ता कैसे देगा? सरकार का कहना है कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति इस अपराध को करता है तो विवाह बरकरार रहेगा और अगर उसे अदालत द्वारा दंडित किया जाता है तो उसे 3 साल की जेल होगी. वह 3 साल के लिए जेल जाएगा लेकिन शादी बरकरार रहेगी! मोदीजी कैसा कानून बना रहे हैं?

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आज बहुत पीड़ा की बात है कि ओवैसी तीन तलाक का विरोध कर रहे हैं. आज पूरी कांग्रेस विरोध कर रही है, जबकि इससे पहले जब बिल पेश हुआ था तो कांग्रेस ने विरोध नहीं किया था. इतनी बड़ी हार के बाद क्या कांग्रेस पार्टी नहीं समझी?. यह बिल धर्म का नहीं बल्कि महिलाओं के न्याय के लिए है. कांग्रेस इंसाफ के खिलाफ है. हम इसे लोकसभा में भी पारित कराएंगे और राज्यसभा में भी ले जाएंगे. आज कांग्रेस के रुख की हम भर्त्सना करते हैं.’

आपको बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी तीन तलाक के खिलाफ विधेयक लाया गया था. बहुमत होने की वजह से यह लोकसभा में तो पारित हो गया राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण यह बिल अटक गया. पॉलिटॉक्स पहले भी यह कह चुका है कि बीजेपी के सामने लोकसभा में तीन तलाक विधेयक को पास कराने में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि सदन में बीजेपी के 303 सांसद है जो बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा हैं. सरकार को इस बिल को पास कराने में असल चुनौती राज्यसभा में आने वाली है क्योंकि वहां एनडीए बहुमत से दूर है. एनडीए का घटक दल जेडीयू पहले ही बिल का विरोध कर रहा है. मुमकिन है कि पिछली बार की तरह यह बहुप्रतिक्षित बिल राज्यसभा में गिर सकता है.

योग दिवस विशेष: ‘योग नहीं किया इसलिए बि​गड़ी गांधी परिवार की राजनीति’

आज विश्व योग दिवस है. 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान किया था. इस कार्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों को नहीं भुलाया जा सकता है. भारत के इस प्रस्ताव पर 170 से अधिक देशों ने मंजूरी जताई थी, जो संयुक्त राष्ट्र में इतिहास था. इसके बाद बाबा रामदेव को योग गुरू की संज्ञा भी मिल गई. इसके बाद उन्होंने खुले शब्दों में राजनीति के तीखे बाण भी चलाना शुरू कर दिया.

ऐसा ही एक बाण बाबा रामदेव ने योग की आड़ में गांधी परिवार पर चलाया है. बाबा रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार की राजनीति इसलिए बिगड़ रही है क्योंकि वे योग नहीं करते. हालांकि बयान विवादित है लेकिन योग दिवस की ओट में पूरी तरह से छिप गया है. बात दें, आज योग गुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र में मौजूद होंगे और नांदेड़ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ योग करेंगे. ज्ञात रहे, पिछले योग दिवस पर बाबा रामदेव के योग में राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने साथ निभाया था.

गांधी परिवार पर योग वार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘पीएम मोदी सार्वजनिक तौर से योग करते हैं. छुपकर पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी योग करते थे. उनकी आने वाली पीढ़ी ने योग नहीं किया, इसलिए उनकी राजनीति गड़बड़ हो गई. योग करने वालों के अच्छे दिन आते हैं.’ एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि योग इस दुनिया को रोग मुक्त, युद्ध मुक्त बनाता है. अभी विपक्ष कमजोर है, उसे भी मजबूत होने के लिए योग करना चाहिए.

योग दिवस पर रामदेव बाबा ने जनसंख्या नियंत्रण पर भी खास ज्ञान दिया. बाबा रामदेव ने कहा, ‘जनसंख्या 140 करोड़ का आंकड़ा पार करेने वाली है. कुछ सालों में हम 200 करोड़ हो जाएंगे. क्या हमारे पास इतने लोगों को खिलाने के लिए आधारभूत संरचना, क्षेत्र हैं. इसलिए मैं दो बच्चों का मुद्दा उठाता हूं. चीन की तरह हमें जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता है और यदि पति के 3 बच्चे होते हैं तो उन्हें दंडित करना चाहिए. इस देश को मजबूत बनाने के लिए 2024 से पहले जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए.’

आमेर विधायक सतीश पूनिया संभालेंगे राजस्थान में बीजेपी की कमान!

लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने पार्टी के प्रदेश संगठन में संतुलन स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में बीजेपी की कमान सतीश पूनिया के हाथों में सौंपने के बारे में मन बना लिया है. पूनिया वर्तमान में आमेर से विधायक हैं और संगठन में उनके पास प्रदेश प्रवक्ता का जिम्मा है. जानकारी के मुताबिक पूनिया को आने वाले कुछ दिनों में मदन लाल सैनी की जगह प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है. पूनिया संघ पृष्ठभूमि से हैं और उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. वे लगातार चार बार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रहे हैं.

प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सतीश पूनिया का नाम सोशल इंजीनियरिंग के तहत सामने आया है. पहले इस पद के लिए जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नाम पर मंथन हो रहा था, लेकिन जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ये दोनों रेस में पिछड़ गए. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि शेखावत को कैबिनेट मंत्री बनाने के बाद किसी राजपूत नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाना सोशल इंजीनियरिंग के हिसाब से ठीक नहीं रहेगा.

कोटा सांसद ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल के राज्यमंत्री बनने के बाद सतीश पूनिया का नाम तेजी से उभरकर सामने आया. हालांकि पूनिया जिस जाट बिरादरी से आते हैं उसे भी मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी को राज्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन प्रदेश में जाटों का बाहुल्य देखते हुए इसे पर्याप्त नहीं माना जा रहा है.

पार्टी ने सतीश पूनिया के नाम के अलावा किसी ब्राह्मण नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर भी विचार किया, लेकिन कोई उपयुक्त चेहरा नहीं मिला. जो नाम सामने आए उनमें कोई ऐसा नहीं था जिस पर मोदी, शाह और संघ, तीनों भरोसा कर सकें. पार्टी ब्राह्मणों को प्रतिनिधित्व देने के लिए किसी सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है. इसके लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नाम चर्चा में है.

नेपाल ने भारत की सब्जी और फलों पर लगाई रोक

Politalks News

नेपाल ने भारत से आयातित फलों और सब्जियों पर भी रोक लगा दी है. अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक नेपाल ने फल और सब्जियों की आवक पर नेपाल भंसार ने लैब टेस्ट की अनुमति के बिना देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि नेपाल के महानगरों में केमिकलयुक्त फल और सब्जियों के सेवन से हजारों बच्चे बीमार हो गए हैं.

अखबार के अनुसार शुक्रवार की सुबह भैरहवा भंसार कार्यालय की ओर से कच्चे माल के एजेंट और व्यापारियों को सूचना दी गई कि आम, सेव, संतरा, अंगूर, तरबूज जैसे फल और लौकी, परवर, टमाटर, बैंगन, आलू जैसी सब्जियां बिना लैब की अनुमति के पास नहीं होंगी. यह जानकारी मिलते ही ट्रक लेकर पहुंचे व्यापारियों में खलबली मच गई. उन्होंने गाड़ियों को व्यापारी भारतीय सीमा में ही खड़ा कर दिया.

व्यापारी सेराज खान, सहजादे, दीपक, अंजनी आदि ने अमर उजाला को बताया कि नेपाल सरकार की तरफ से जिस जांच रिपोर्ट की बात की जा रही है उसके लिए काठमांडू जाना पड़ेगा. छोटे किसान एक पिकप सब्जी का भंसार कराने वहां नहीं जा सकते. इसके लिए बेलहिया में जांच कार्यालय खोलना चाहिए ताकि दिक्कत न हो, लेकिन नेपाल सरकार ने बिना सोचे-समझे ऐसा फरमान जारी कर दिया. ऐसे में आसपास के जिलों से आए ट्रक तो वापस हो गए, लेकिन दूर से आए ट्रक सीमा पर खड़े हैं.

भैरहवा कस्टम चीफ कमल भटराई ने अखबार को बताया कि नेपाल सरकार का निर्देश है कि बिना टेस्ट रिपोर्ट के कोई भी कच्चा सामान, फल और सब्जियां सीमा से पास नहीं किया जाएगा. किसानों और व्यापारियों की समस्या को देखते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है. शनिवार को अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं. उसके बाद अंतिम निर्णय होगा. गौरतलब है कि नेपाल में प्रतिदिन 30 बड़े ट्रक से फल और 70 छोटी-बड़ी गाड़ियों से सब्जियों की आपूर्ति होती है. जिन स्थानों से यहां कच्चा माल, फल और सब्जियां लाई जाती हैं उनमें कर्नाटक, नागपुर, भोपाल, कानपुर, बस्ती, बनारस, गोरखपुर, आनंदनगर, महराजगंज आदि शामिल है.

सतीश पूनिया संभालेंगे राजस्थान बीजेपी की कमान

साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट से मिला तगड़ा झटका

देश की सबसे खुबसूरत सांसद नुसरत जहां ने की निखिल जैन से शादी

PoliTalks news

बंगाल की बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गई खुबसूरत अदाकारा नुसरत जहां ने 19 जून को अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी कर ली. शादी की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. निखिल जैन कोलकाता के बड़े कारोबारी हैं. निखिल और नुसरत की पहली मुलाकात कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी. डेस्टिनेशन वेडिंग का दौर है तो नुसरत ने शादी के लिए तुर्की के शहर बोडरम को चुना. विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ है. नुसरत के साथ उनकी साथी सांसद मिमी चक्रवती भी शामिल हुईं. रिसेप्शन 5 जुलाई को अब कोलकाता में होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने नुसरत जहां को बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने बीजेपी सायंतन बसु को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. हालांकि शादी की वजह से नुसरत सांसद पद की शपथ नहीं ले पाई. अब सदन में आने पर नुसरत को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी. नुसरत ने जीत के बाद कहा था, ‘मैने बंगाली फिल्मों के माध्यम से बंगाल का दिल जीता है. अब सदन में अपने काम के माध्यम से पूरा देश का दिल जीतना चाहती हूं.’

नुसरत की शादी पहले कादर खान नाम के एक शख्स से होने वाली थी लेकिन कादर पर एंग्लो इंडियन महिला से रेप के आरोप के चलते दोनों के रिश्तों में खटास आई. हालांकि रेप मामले में नुसरत पर भी आरोप लगे, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस को कुछ ठोस साक्ष्य नहीं मिले.

Evden eve nakliyat şehirler arası nakliyat