आज विश्व योग दिवस है. 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान किया था. यह संयुक्त राष्ट्र के घोषित करने के बाद पांचवा योग दिवस है. आज योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में लगभग 40 हजार लोगों के साथ योग किया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में हुए योग कार्यक्रम में भाग लिया.
शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी योग किया. योग दिवस के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन जैसे ही योग कार्यक्रम समाप्त हुआ, कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. योग करने के लिए आए हुए लोग बिछाई गई योगा मैट को लेकर भागने लगे. कई लोग तो ऐसे रहे कि दस-दस योगा मैट को अपने साथ ले गए. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों पर पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ा.