आज विश्व योग दिवस है. 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का ऐलान किया था. इस कार्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों को नहीं भुलाया जा सकता है. भारत के इस प्रस्ताव पर 170 से अधिक देशों ने मंजूरी जताई थी, जो संयुक्त राष्ट्र में इतिहास था. इसके बाद बाबा रामदेव को योग गुरू की संज्ञा भी मिल गई. इसके बाद उन्होंने खुले शब्दों में राजनीति के तीखे बाण भी चलाना शुरू कर दिया.
Have you made Surya Namaskar a part of your routine?
Do watch this video to know why it is a good idea to do so and the advantages that come with regularly practising it. #YogaDay2019 pic.twitter.com/CqfolZzRrj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2019
ऐसा ही एक बाण बाबा रामदेव ने योग की आड़ में गांधी परिवार पर चलाया है. बाबा रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार की राजनीति इसलिए बिगड़ रही है क्योंकि वे योग नहीं करते. हालांकि बयान विवादित है लेकिन योग दिवस की ओट में पूरी तरह से छिप गया है. बात दें, आज योग गुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र में मौजूद होंगे और नांदेड़ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ योग करेंगे. ज्ञात रहे, पिछले योग दिवस पर बाबा रामदेव के योग में राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने साथ निभाया था.
Have you practiced Setu Bandhasana?
Sharing a video that will teach you the Asana and also state some of its benefits. #YogaDay2019 pic.twitter.com/rc9bZNsjM0
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2019
गांधी परिवार पर योग वार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘पीएम मोदी सार्वजनिक तौर से योग करते हैं. छुपकर पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी योग करते थे. उनकी आने वाली पीढ़ी ने योग नहीं किया, इसलिए उनकी राजनीति गड़बड़ हो गई. योग करने वालों के अच्छे दिन आते हैं.’ एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि योग इस दुनिया को रोग मुक्त, युद्ध मुक्त बनाता है. अभी विपक्ष कमजोर है, उसे भी मजबूत होने के लिए योग करना चाहिए.
नाड़ीशोधन प्राणायाम अत्यंत लाभदायक है। देखिए इसकी विधि और इसके फायदे… #YogaDay2019 pic.twitter.com/OUoxkaCxng
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019
योग दिवस पर रामदेव बाबा ने जनसंख्या नियंत्रण पर भी खास ज्ञान दिया. बाबा रामदेव ने कहा, ‘जनसंख्या 140 करोड़ का आंकड़ा पार करेने वाली है. कुछ सालों में हम 200 करोड़ हो जाएंगे. क्या हमारे पास इतने लोगों को खिलाने के लिए आधारभूत संरचना, क्षेत्र हैं. इसलिए मैं दो बच्चों का मुद्दा उठाता हूं. चीन की तरह हमें जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता है और यदि पति के 3 बच्चे होते हैं तो उन्हें दंडित करना चाहिए. इस देश को मजबूत बनाने के लिए 2024 से पहले जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए.’
ध्यान योगाभ्यास का सबसे महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है। #YogaDay2019 pic.twitter.com/zQXV6XXzWu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019