Politalks.News/Delhi. दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने (Aam Aadmi Party and BJP face to face) आ गई है. आम आदमी पार्टी पंजाब में मिली जीत के बाद उत्साहित है. इसी बीच राज्य चुनाव आयोग ने 9 तारीख को एक प्रेस इन्विटेशन भेजा जिसमें MCD चुनावों की तारीख का एलान करने की बात कही गई थी. आम आदमी पार्टी की और से मिली जानकारी के अनुसार उसी दिन केंद्र सरकार ने शाम 4 बजे राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा और MCD चुनाव स्थगित (MCD elections postponed) करने की बात कही गई. अब इसे लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और राज्य चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि, ‘अगर स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को जो भी धमकी या लालच दिया जा रहा है, वो बाहर आकर देश को बता दीजिए.’ केजरीवाल के बयान पर अब बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार करना शुरु कर दिया है.
केजरीवाल के निशाने पर भाजपा
दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का एलान ना होने और राज्य चुनाव आयोग के एकदम पीछे हटने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक प्रेस इनविटेशन भेजा कि आज शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा न की जाए.’
यह भी पढ़ें- योगी महाराज ने बनाए कई कीर्तिमान, 37 साल बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई BJP, टूटा नोएडा का मिथक
MCD को एक करना तो बहाना है, क्योंकि बीजेपी को है डर…- केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘लोग कह रहे हैं कि MCD को एक करना तो बहाना है, मकसद चुनाव टालने का है. भाजपा को लग रहा था कि अगर दिल्ली में अभी चुनाव होगा तो आम आदमी पार्टी की लहर है, भाजपा चुनाव हार जाएगी.’ आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि स्टेट इलेक्शन कमिश्नर पर क्या प्रेशर डाला गया… क्या धमकी दी गई… अप्रैल में वह रिटायर हो रहे हैं…क्या उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट कोई लालच दी गई… मुझे नहीं पता… मैं अपने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से कहना चाहता हूं कि अगर आप चुनाव टाल देंगे तो जनतंत्र कैसे बचेगा. मुझे नहीं पता आपको जो भी धमकी या लालच दिया जा रहा है, वो बाहर आकर देश को बता दीजिए.’
क्या लोकसभा चुनाव भी कर देंगे रद्द?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव रद्द कराते हैं, इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है और देश कमजोर होता है. मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव रद्द मत कराइए. क्या होगा अगर कल, लोकसभा चुनाव से पहले, बीजेपी कह दे कि वे संसदीय प्रणाली के बजाय राष्ट्रपति प्रणाली लाना चाहते हैं और संविधान में बदलाव करना चाहते हैं, इसलिए चुनाव स्थगित कर दें. क्या चुनाव स्थगित होंगे? अगर वो कहें कि वह दो राज्य को एक करना चाहते हैं तो क्या चुनाव स्थगित कर दिए जाएंगे.’
यह भी पढ़ें- कामयाबी पचाना सीखे BJP, अपनी जीत में योगदान के लिए मायावती और ओवैसी को दें भारत रत्न- राउत का तंज
मीनाक्षी लेखी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
अब केजरीवाल के बयान पर नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, ‘मैं केजरीवाल जी से पूछना चाहता हूं कि क्या नगर निगम के बिना कोई शहर जिंदा रह सकता है, जो नगर निगम को खत्म करने की, उनकी ताकत हटाने की प्रक्रिया है वो उन्होंने शुरू कर रखी है. 2012 में जब ये चुनकर आए थे तो इन्होंने वादा किया था कि जब ये चुने जाएंगे तो ये लोकल बॉडी को बज़ट का 20% हिस्सा देंगे. लेकिन 7-8% हिस्सा जो नगर निगम को दिया जा रहा है उसमें भी ग़फ़लत की जा रही.’